औरैया26अक्टूबर*डीएपी खाद मे हो रही काला बाजारी को लेकर भाकियू के पदाधिकारियों ने डीएम को सौपा ज्ञापन!
औरैया- औरैया जिले मे भारतीय किसान युनियन के पदाधिकारियों व किसानो ने डीएपी खाद मे की जा रही काला बाजारी के विरोध मे फफूँद चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया उसके तत्पश्चात धरना ककोर मे डीएम कार्यालय के बाहर भी प्रदर्शन किया गया!
जिसमे किसान व भारतीय किसान युनियन के जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार हुई बे मौसम बरसात से किसान भाइयो की धान,चना,आलू, बाजरा,सरसो की फसल पूरी बर्बाद हो गयी! जिस पर उनको शासन व प्रशासन से कोई सहायता प्रदान नही की गयी!अब उन पर डीएपी खाद मे हो रही धांधली की मार पड़ रही हैं जंहा 1200 रुपए मूल्य खाद की बोरी को 1500-1600 मे मजबूरी बस खरीद रहा है! जिस पर छोटे किसानो को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है! जिसके चलते आज उनके पार्टी के पदाधिकारियों व किसानो के साथ मिलकर यह धरना प्रदर्शन कर डीएम सुनील वर्मा को ज्ञापन सौंपा है! जिस पर डीएम सुनील वर्मा ने तत्काल प्रभाव से समन्धित अधिकारी को समस्या का निस्तारण करने का आदेश देते हुए कहा की इस समस्या का बहुत ही जल्दी निवारण किया जायेगा!
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
More Stories
मिर्जापुर: 7अगस्त 25 *पांच दिनों से दिन रात एक कर लगातार लगे हैं उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र*
मिर्जापुर:7 अगस्त 25 *जनसमस्याओं को लेकर सौंपा पत्रक*
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।