औरैया26अक्टूबर*जनपद में अधिकारियों को देखकर समाजसेवियों ने भी गरीब और बेसहारा लोगों को निशुल्क वितरित की दिवाली सामग्री
जनपद में अधिकारियों को देखकर समाजसेवियों ने भी गरीब और बेसहारा लोगों को निशुल्क वितरित किए दिवाली पर प्रयोग होने वाली सामग्री, एक प्रयास,सबको सक्षम बनाने का
*इस दीवाली कुछ खुशियां उनके साथ साझा की जाएं जो इसके हकदार है इसी प्रयास के साथ सभी ने सक्षम फाउंडेशन के माध्यम से यमुना पट्टी के दर्जनों गांवों सहित क्षेत्र के गांवों जैसे गंगदासपुर, सडरापुर ,खेराडांडे,टकपुरा, कस्वाजाना, मुरादगंज,के सैकड़ों ऐसे किसानों,मजदूरों एवं जरूरतमंद समाज के बीच दीवाली की समस्त सामग्री वितरित की जो इस साल बाढ़ एवं वर्षा के कारण रोजगार से वंचित थे एवं आर्थिक समस्याओं व अन्यान्य कारणों से त्यौहार मनाने में सक्षम नहीं थे
*दीपावली पर्व पर निस्वार्थ भाव से शुभकामनाओं के साथ पूजन सामग्री (मिष्ठान,,दीपक,,खील,,मोमबत्ती,,गणेशलक्ष्मी प्रतिमा,,बारूद एवं बिस्कुट) वितरित की गयी
More Stories
नई दिल्ली/मथुरा5सितम्बर25*शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए करनपाल सिंह नई दिल्ली में सम्मानित*
कानपुर नगर5सितम्बर25*ईद मिलाद उन नबी की याद में उत्तरीपुरा में निकाला गया जुलूस
उत्तराखंड5सितम्बर25*सपा के प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने सभी देशवासियों को जश्ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी