औरैया25सितम्बर*भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम पूर्वक मनाई पंडित दीनदयाल की जयंती*
*औरैया।* जनपद औरैया के विकासखंड अजीतमल चक सत्तापुर गांव में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल जयंती को धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय मंत्री दयाशंकर यादव ने मुख्य अतिथि बतौर बोलते हुए कहा पंडित दीनदयाल के पद चिन्हों पर चलकर समाज में भयमुक्त वातावरण पैदा कर रामराज कोकायम किया जा सकता है भारतीय जनता पार्टी कार्यकाल में आम जनता को सुशासन मिला है। इस कार्यकाल में गरीबी और अमीरी की खाई को पाटा गया है। सरकार ने तमाम ऐसी योजनाओं को संचालित किया है। जिससे आम जनता को सीधा लाभ मिल सके। इसमें प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना , जन धन योजना , उज्ज्वला योजना , वृद्धा पेंशन , विकलांग , पेंशन , आरटीजीएस के माध्यम से सीधे खाते में पैसे भेजना। किसान मानधन योजना के अंतर्गत किसानों को लाभान्वित करवाना दुर्घटना बीमा अटल बिहारी पेंशन योजना आवारा पशुओं को गौशालाओं के माध्यम से संचालित कर बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से अमर सिंह महावीर सिंह मिथिलेश कुमारी सुरेंद्र कुमार दीक्षित अवनीश राजपूत माधव सिंह से तमाम भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे मुख्य अतिथि को फूल मालाओं से स्वागत किया गया संचालन उत्तम सिंह राजपूत भाजपा जिला महामंत्री ने किया।

More Stories
शाहजहांपुर1नवम्बर25*जिला कोर्ट ने अनिल उर्फ चमेली को कल फांसी की सजा सुनाई गई
लखीमपुर1नवम्बर25* नये नियमों और बढ़े दामों के साथ सैलानियों के लिए खुला दुधवा नेशनल पार्क
उन्नाव1नवम्बर25*सरदार पटेल जी की 150 वीं जयंती, राष्ट्रीय एकता से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।