औरैया25सितम्बर*आम का एक पौधा लगाकर सादगी पूर्वक मनाया बच्चे का तीसरा जन्मदिन
औरैया उ.प्र. मीडिया अधिकार मंच भारत के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर एवं उनकी पत्नी पूजा सेंगर ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने पुत्र शौर्य सेंगर का तीसरे जन्मदिन को एक बृक्ष लगाकर मनाया है, सतेन्द्र सेंगर लोगों से अपील करते हुये कहा हैकि आजकल शत प्रतिशत लोग अपना व अपने प्रियजनों का जन्मदिन मनाते है यदि प्रत्येक व्यक्ति के जन्मदिन के अवसर मात्र एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल कर उनकी परवरिश करें तो देश में सतप्रतिशत पर्यावरण की समस्या से निजात मिल सकती है, वहीं पूजा सेंगर ने कहा हैकि आजकल लोग अपने प्रियजनों का जन्मदिन मनाते हुये उनकी फोटो को शोसल मीडिया पर वाइरल करके दिखावा करते है, इससे बेहतर अपने प्रियजनों के प्रत्येक कार्यक्रमों के उपलक्ष में मात्र पौधा लगाकर उसे अच्छी तरह देखभाल करे जिससे आपके द्वारा मनाये गये कार्यक्रम की ऐतिहासिक यादगारों के साथ साथ दूषित पर्यावरण की समस्या से निजात मिलेगी
More Stories
अयोध्या14जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…
कानपुर देहात14जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….
हरिद्वार14जुलाई25: सावन का पहला सोमवार, बाबा के दर्शन को लगा भक्तों का तांता