औरैया25मार्च24*दवाई पिलाने से अचानक हुई छह भेड़ व एक बकरे की मौत*
*पशुचिकित्सा अधिकारी ने बिसरा जांच के लिए भेजा*
*अयाना,औरैया।* थाना क्षेत्र के रोशंगपुर में दवाई पिलाने के कुछ घंटो के बाद छह भेड़ व एक बकरे की मौत को गयी। जबकि छह भेड़ बीमार हो गयी। पशुपालकों ने पशु मित्र पर रुपये लेने व गलत दवाई देने का आरोप लगाया है।
रोशंगपुर निवासी तेज सिंह वह मुन्नालाल ने बताया कि वह साझेदारी पर पशुपालन का कार्य करते हैं शनिवार को उन्होंने गांव के पशु मित्र से भेड़ो के पाचन शक्ति दुरस्त करने के लिए दवाई ली थी। इसके एवज में पशु मित्र ने उसे ₹1000 लिए और पशुओं को पिलाने की मात्रा समझाई इस पर उन्होंने बताई गई मात्रा पशुओं को पिला दी। देर रात को भेड़ों की अचानक तबीयत बिगड़ गई सुबह तक 6 भेड़ एक बकरे की मौत हो गई जबकि अन्य 6 भेड़ बीमार हो गयीं। जानकारी पर पहुंचे नायब तहसीलदार अशोक कुमार व लेखपाल सरिता ने पीड़ितों से जानकारी ली। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. उमेश राजपूत ने बताया कि भेड़ो का बिसरा सुरक्षित कर जांच के लिए मथुरा भेजा जा रहा है।दवाई की भी जांच करवाई जा रही है। रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।पशुपालकों को लेबी रेट पर दवाई उपलब्ध कराई जाती है। यदि पशु मित्र ने किसानों से अधिक रुपये लिए हैं तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

More Stories
कानपुर नगर16/11/25*प्रचार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का समापन आज संपन्न हुआ।
New Delhi 16/11/25*NEWS HEADLINES❣️TOP 16 BREAKING NEWS ❣️
लखनऊ 16/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….