औरैया25मार्च*अजीतमल। स्वच्छता मिशन के तहत ग्रामों में लगाया गया रोस्टर
विकासखंड अजीतमल के ग्राम पंचायत अमावता में शिकायत के बाद रोस्टर को लगाया गया और आज सफाई अभियान चलाया गया आज रोस्टर में 8 लोगों की ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन उपस्थित 4 सफाई कर्मचारी ही थे 4 लोगों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि अमावता सफाई कर्मचारी हमारे यहां रोस्टर पर नहीं आता है इसलिए हम उनके यहां भी रोस्टर पर नहीं जाएंगे अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करते कर्मचारी, जिन 8 लोगों की ड्यूटी लगी थी आज रोस्टर में उनमें से महेंद्र सिंह गोहानी खुर्द ,आजाद अमावता, भूरा देवी ज्ञानपुर प्रताप सिंह, रानी देवी जाजपुर ,मनवीर सिंह गोहानी कला, राजेश कुमार रामनगर , राजो देवी मलगवा, अनीता पचदेवरा ,इन 8 लोगों में से केवल 4 लोग ही मौजूद रहे जिनमें महेंद्र सिंह गोहानी खुर्द, आजाद अमावता, भूरा देवी ज्ञानपुर प्रताप सिंह, रानी देवी जाजपुर मौजूद रहे और 4 लोग मौजूद नहीं रहे , बीडीओ अजीतमल से जानने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान ने उनको आने नही दिया।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
दिल्ली16अगस्त25*उत्तर प्रदेश के बड़े गैंगस्टर सलमान त्यागी ने दिल्ली के मंडोली जेल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है।
बिजनौर16अगस्त25*मदरसे में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
जयपुर16अगस्त25*जन्माष्टमी महोत्सव पर कृष्णमय हुआ विद्यालय प्रांगण*