July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया25मई*कलश शोभायात्रा के साथ विष्णु महायज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ*

औरैया25मई*कलश शोभायात्रा के साथ विष्णु महायज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ*

औरैया25मई*कलश शोभायात्रा के साथ विष्णु महायज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ*

*बिधूना,औरैया।* पुर्वापट्टी के श्री राम जानकी मंदिर पर 25 मई से 2 जून तक आयोजित 09 दिवसीय विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर बुधवार को बैंड बाजों के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस भव्य कलश शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
श्री राम जानकी मंदिर आश्रम से वृंदावन धाम मथुरा के भागवताचार्य मुकेश शास्त्री व श्री श्री 108 महंत नारायण दासजी महाराज के नेतृत्व में शुरू हुई यह भव्य कलश शोभायात्रा में परीक्षित विमला देवी व रामअवतार राजपूत अपने सिर पर श्रीमद् भागवत पुराण रखकर चल रहे थे, और उनके पीछे पीले वस्त्र धारण किए महिलाएं आम्रपत्तों पुष्पों से सुसज्जित कलश सिर पर रखकर कतारबद्ध होकर चल रही थी, वहीं पुरुष श्रद्धालु माथे पर चंदन का लेप लगाकर ध्वज पट्टिकाएं फहराते हुए हरि नाम का संकीर्तन गुनगुनाते हुए चल रहे थे। यह भव्य कलश शोभायात्रा नगर व आसपास के मंदिरों व देवस्थानों पर भ्रमण कर पूजा अर्चना करती हुई पुनः भागवत पांडाल स्थल पर आकर संपन्न हुई। इस कलश शोभायात्रा में यज्ञपति सुरजन सिंह पुजारी, सियाराम दास महाराज, प्रधान अजीत राजपूत , बाबा रामचंद्र लाल दास, भजन लाल चंद्र, मोहन राजपूत , रामअवतार , अशोक कुमार , राम नरेश , चंद्र शेखर , वीरेंद्र कुमार , राजपाल सिंह , आनंद स्वरूप , रोहतास , अवधेश , मानिक चन्द्र , अमरेंद्र राजपूत , पिंटू राजपूत , पवन , कैलाश बाबू , अविनाश बाबू ,हररि बिलास , नवाब सिंह , अहिवरन सिंह , अन्नू , संजेश , ललित , सुधीर , सुभाष , अभिषेक , रवि , अवनीश , सुधाकर , राहुल , विनोद , राम प्रकाश , श्यामू व अमित आदि के अलावा श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति के पदाधिकारी भी प्रमुख रूप से शामिल थे। इसके बाद भागवताचार्य द्वारा गणेश पूजन के साथ श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन भी किया गया।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.