[25/02, 9:02 am] Rp Sharma: *इंजीनियर हत्याकांड में शेखर तिवारी हुए रिहा*
*औरैया।* इंजीनियर हत्याकांड में दिबियापुर विधानसभा से बसपा पूर्व विधायक शेखर तिवारी उरई जिला जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे, उन्हें जमानत मिलने पर शुक्रवार शाम को जेल से रिहा कर दिया गया हैं। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर मनोज गुप्ता की हत्या के मामले में उरई जिला जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व विधायक शेखर तिवारी को जमानत मिल गई है।
जनपद औरैया के कस्बा दिबियापुर के मुहल्ला बड़ी सब्जी मंडी निवासी पूर्व विधायक शेखर तिवारी ने 24 दिसंबर 2008 को लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर मनोज गुप्ता की गेल विहार स्थित गेस्ट हाउस में पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। इस मामले में पूर्व विधायक सहित 11 लोगों को लखनऊ की विशेष अदालत ने छह मई 2011 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। पूर्व विधायक शेखर तिवारी उरई जेल में बंद थे। उरई जेल अधीक्षक नीरज देव ने बताया कि जमानत मिलने से शेखर तिवारी को रिहा कर दिया गया है।
[25/02, 9:02 am] Rp Sharma: *भाइयों के विवाद में मां आई बचाव में पुत्र की लाठी लगने से मां की हुई मौत*
*पुलिस ने आला कत्ल सहित आरोपी पुत्र को किया गिरफ्तार*
*औरैया।* वेला थाना क्षेत्र के डबारी गांव में पुत्रों के बीच हुए विवाद में बचाव करने आई मां को एक पुत्र की लाठी लगने से मां की मौत हो गई है। घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक व सीओ के साथ बेला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी पुत्र को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेला थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी याकूबपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम डबारी निवासी लगभग 25 वर्षीय शिवम वाल्मीक की शुक्रवार को छठी थी, तभी पत्नी की मारपीट को लेकर शिवम व उसके भाई घनश्याम के बीच वाद-विवाद के साथ मारपीट होने लगी। विवाद बढ़ता देख शिवम की मां कुसमा देवी बचाव करने के लिए बीच में आई तभी उसके पुत्र शिवम की लाठी मां कुसमा देवी के सिर में लगने से कुसमा देवी की मौत हो गई। शनिवार को सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक चारू निगम सीओ बिधूना अशोक कुमार सिंह बेला थाना पुलिस के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गये। जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने आरोपी शिवम वाल्मीक को लाठी समेत गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस ने मृतका का शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया है कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
[25/02, 9:02 am] Rp Sharma: *सीएमओ ने डॉक्टर से कहा नौकरी करनी है तो रुपए देने होंगे*
*सिस्टम है, ऊपर भी भेजना पड़ता है, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप,पीड़ित डॉक्टर ने सरकार से लगाई गुहार*
*औरैया।* डॉक्टर की कमी से जूझ रहे स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भले ही प्रयासरत हो लेकिन औरैया के सीएमओ सुनील वर्मा शासन की इस मंशा पर पतीला लगाते चले आ रहे है। कभी किसी डॉक्टर को जूते से मारने तो कभी रिश्वत लेने के आरोप लगने के बाद अब एक वीडियो रुपए लेते वायरल हो गया। जिसमें सीएमओ सुनील वर्मा कह रहे की नौकरी करनी है तो मानदेय(रिश्वत का कोड वर्ड) देने ही पड़ेंगे यह सिस्टम है ऊपर तक जाता है। वीडियो वायरल के बाद हड़कंप मचा हैं। सीएमओ इस वीडियो को पुराना बताकर फर्नीचर खरीद का लेनदेन बता रहे हैं। उधर पीड़ित डॉक्टर ने सरकार से गुहार लगाई है।
स्वास्थ्य विभाग में नियुक्त डॉक्टर विशाल अग्निहोत्री कुष्ठ रोग में नियुक्त है। उनका आरोप है की सीएमओ उनसे नौकरी करने के नाम पर हर माह आठ हजार रुपए की मांग कर रहे है। वह पहले भी डर के कारण रिश्वत दे चुका है। अब वह परेशान हो गया है, उनके पास पर्याप्त साक्ष्य हैं। उधर वीडियो वायरल में सीएमओ सुनील वर्मा कह रहे है की मानदेय मेरा वापसी करो तो डॉक्टर कहता है की कैसा मानदेय तो सीएमओ ने कहा की मेरी पेनाल्टी जो तुमसे लगती है। इसके बाद सीएमओ ने कहा की ये मानदेय ऊपर तक जाता है। सब सिस्टम है। यह सब व्यस्था का उतार चढ़ाव को बैलेंस करने का मानदेय है। तुम बढ़िया आदमी हो इसलिए कम ले रहा हूं। इसके बाद कुछ नोट टेबल पर जाते हैं। जिसे सीएमओ कागज के नीचे रखकर ऊपर से अपना मोबाइल रख देते है। वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मचा तो सीएमओ ने सफाई दी की वीडियो पुराना है और फर्नीचर वाले से रुपए वापिस लिए थे यह वही हैं। उधर डीएम नेहा प्रकाश ने सीएमओ से स्पष्टीकरण मांगा है। पीड़ित डॉक्टर विशाल अग्निहोत्री का कहना है की सीएमओ सुनील वर्मा की कार्य शैली से विभाग परेशान है। उसे कुछ होता है तो परिवार सड़क पर आ जाएगा। पीड़ित ने सरकार से कार्रवाई की गुहार लगाई है। बताते चले की इससे पहले सीएमओ सुनील वर्मा ने अयाना अधीक्षक को जूते से मारने तक की धमकी दे डाली थी। इसके अलावा जिले में झोलाछाप से प्रैक्टिस के नाम पर वसूली का वीडियो भी आया था। ऐसे कई कारनामे उजागर हुए लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने सभी मामलों को ठंडे बस्ते में डाल दिया।
[25/02, 9:02 am] Rp Sharma: *राजस्व अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं ने दी जिला बार पदाधिकारी को बधाई*
*औरैया।* राजस्व अधिवक्ता एसोसिएशन औरैया के पदाधिकारीयों द्वारा बार एसोसिएशन के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री सहित सभी विजई प्रत्याशियों को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी हैं।
राजस्व अधिवक्ता एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ल के अलावा अन्य पदाधिकारियों ने नव नियुक्त बार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष छुन्ना उर्फ संजीव चतुर्वेदी एवं महामंत्री शैलेश उर्फ पप्पल चौबे के साथ ही अन्य विजयी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। बधाई संदेश देने वालों में प्रमुख रूप से राजस्व अधिवक्ता संघ के जिला उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष शेखर मिश्रा, एल्डर्स कमेटी के चीफ ओंकार नाथ चतुर्वेदी, सुरेंद्र श्रीवास्तव, अंजनी दीक्षित, राजेश दीक्षित आदि बधाई संदेश देने वालों में शामिल हैं।
[25/02, 9:02 am] Rp Sharma: *एक कदम विज्ञान की ओर के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
*गोष्ठी एवं मेला के दौरान दी गई विज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां*
*औरैया।* नगर में स्थित सीबीएसई बोर्ड से सम्बद्ध बीबीएस स्मृति विद्यापीठ में शनिवार को अभिभावक शिक्षक गोष्ठी एवं विज्ञान मेले का आयोजन धूमधाम से सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर विज्ञान मेले में कक्षा 6 से 11 तक के छात्रों ने हिस्सा लिया। विज्ञान मेले में सोलर सिस्टम, हाइड्रोलिक विंडमिल, इलेक्ट्रॉनिक बेल,लेजर अलार्म,वाटर अलार्म,चंद्रयान, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, हेलो ग्राम एव कैनन गन जैसे मॉडलों को बनाकर प्रस्तुत किया गया।
विज्ञान मेले में आए हुए अभिभावकों ने विद्यार्थियों से उनके द्वारा बनाए गये मॉडलों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य रमणीक कौर ने कहा कि विज्ञान मेला एक स्पर्धा है जिसमें प्रतिस्पर्धी अपनी-अपनी विज्ञान परियोजना प्रस्तुत करते हैं। विज्ञान मेले माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर के छात्रों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में अभिरुचि पैदा करने एवं अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करते हैं। विद्यालय के प्रबंधक गौरव भूषण शर्मा ने विद्यार्थियों के प्रयासों को सराहा और कहा कि विज्ञान मेला छात्रों के लिए वैज्ञानिक अवधारणाओं का पता लगाने, महत्वपूर्ण कौशल विकसित करने और अपने निष्कर्ष प्रस्तुत करने का एक मूल्यवान और आकर्षक तरीका है।
[25/02, 9:02 am] Rp Sharma: *डीएम ने समग्र विकास कार्यों की बिंदुवार की समीक्षा*
*औरैया।* जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जनपद में किये गये समग्र विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा करते हुए प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की और सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों की शतत समीक्षा कर प्रगति का आकलन करें और अवशेष /लंबित कार्यों को प्राथमिकता के साथ समय रहते गुणवत्तापूर्ण ढंग से लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी संबंधितों को यह भी निर्देश दिए कि कार्यों में दायित्व का निर्धारण करें जिससे अनियमितता /लापरवाही दृष्टिगत होने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जा सके। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुनील कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्र सहित संबंधित विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
[25/02, 9:02 am] Rp Sharma: *शेमफोर्फ स्कूल में धूमधाम से मना राष्ट्रीय विज्ञान दिवस*
*स्कूल के बच्चों ने किया मॉडलों को प्रस्तुत*
*औरैया।* डॉ० सी वी रमन और रमन प्रभाव से संबंधित उनकी खोज को याद करने के लिए प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। हमारे दिन-प्रतिदिन के जीवन में विज्ञान के महत्व को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक के -12 स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया था। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक व सचिव देवेन्द्र गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गये मॉडलों को देखते हुए उनके प्रयासों की भूरि- भूरि प्रशंसा की।
कक्षा 1 से 9 वीं व 11 वीं तक के सभी छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और विभिन्न गतिविधियों और प्रयोगों के माध्यम से अपने वैज्ञानिक कौशलों का प्रदर्शन किया। छात्रों ने ट्रैफिक लाइटों के काम करने और उनके महत्व, मौसम में बदलाव के कारणों और दिन और रात के गठन, रोबोट मशीन, क्रेन मशीन, हृदय की गति आदि के बारे में बात की। उन्होंने जल चक्र की प्रक्रिया के साथ-साथ पृथ्वी की परतों का प्रदर्शन, नाटकीय खाद्य श्रृंखला और सौर मंडल के ग्रहों का भी प्रदर्शन किया। विभिन्न अंग प्रणालियों और प्राकृतिक आपदाओं (भूकंप/ प्राकृतिक आपदाओं) के कामकाजी मॉडल का प्रदर्शन किया गया। प्रधानाचार्या डॉ.मीनाक्षी नरूला ने अद्वितीय कार्य, आलोचनात्मक सोच और वैज्ञानिक क्षमताओं के प्रदर्शन के लिए छात्रों की सराहना की। उन्होंने छात्रों में एक वैज्ञानिक स्वभाव विकसित करने के प्रयासों के लिए विज्ञान विभाग को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ दी।
[25/02, 9:02 am] Rp Sharma: *केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ करें मतदान-अनिल दोहरे*
*सपा के प्रबल दावेदार हर वर्ग के मतदाताओं से कर रहे जनसंपर्क*
*औरैया।* लोकसभा चुनाव आते ही समाजवादी ग्रामीण अंचलों में जा जाकर प्रत्येक मतदाताओं को सपा की नीतियों को बता कर सपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही है। समाजवादी पार्टी के प्रबल दावेदार अनिल दोहरे ने मतदाताओं से कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार की नीतियों से प्रत्येक वर्ग परेशान है। लगातार बढ़ रही महंगाई से लोगों के घर का दैनिक खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है।
उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के चलते युवा वर्ग लगातार पलायन कर रहा है। उन्होंने कहा कि आप लोग एकजुट होकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मतदान कर भाजपा सरकार को उखाड़ फेंके और कहा कि जनता भाजपा की नीतियों को समझ चुकी है और लोकसभा चुनाव में इसका जवाब देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता से किए गए किसी वादे को पूरा नहीं कर पायी है। धार्मिक मुद्दे उठाकर जनता का ध्यान वास्तविक मुद्दों से भटकाया जा रहा है। इस अवसर दिनेश राजपूत, सौरभ दोहरे, सतेंद्र कुमार, प्रदीप कुशवाहा, सुधांशु गौतम, नितिन यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।
[25/02, 9:02 am] Rp Sharma: *दिबियापुर के विकास में विधायक ने दिया सहयोग का भरोसा*
*नहर पुल निर्माण में व्यापारियों का नुकसान बचाने पर जोर*
*दिबियापुर, औरैया।* शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुँचकर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप यादव ने अध्यक्ष राघव मिश्रा से नगर क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा करते हुये विकास कार्यों में सहयोग का भरोसा दिया।
इस मौके पर उन्होंने मुख्यतः नहर पुल पर लगने वाले जाम से निजात के लिये विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि उनका पूरा जोर मौजूदा पुल के चौड़ीकरण को लेकर है जिससे स्थानीय लोगों का कम से कम नुकसान होगा। उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष को बताया कि नहर पुल निर्माण के सम्बध में उन्होंने लोक निर्माण मंत्री तथा सिंचाई मंत्री को पत्र लिखकर यहाँ के वाशिंदों के होने वाले नुकसान को लेकर आगाह किया है। इसके अलावा उन्होंने मुक्ति धाम के बदहाल पहुँच मार्ग को दुरस्त कराने पर जोर दिया। इस मौके पर सपा विधायक ने कहा कि वह नगर के विकास में दलगत भावना से ऊपर उठकर सहयोग करने का पूरा प्रयास करेंगे ।इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजय पोरवाल, सभासद राहुल दीक्षित, इकरार खान, धर्म पाल सिंह सेंगर, राजकुमार, राहुल अम्बेडकर, इन्द्रपाल सिंह, योगेन्द्र सिंह छोटू, एवं राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
[25/02, 9:02 am] Rp Sharma: *विलराया-पनवाड़ी मार्ग फोरलेन निर्माण के लिए नापजोख शुरू*
*बीच सड़क से दोनों ओर साठ फीट जगह का हुआ सीमांकन*
*दिबियापुर,औरैया।* नगर से निकले विलरायाँ-पनवाड़ी स्टेट हाइवे के चौड़ीकरण की कवायद अब तेज हो गई है। शनिवार को नगर के उत्तरी ओर बेला मार्ग पर लोक निर्माण विभाग के कर्मियों ने अमीन अखिलेश राजपूत के साथ किलोमीटर 91,92 एवं 93 के मध्य पड़ने वाले आवासीय मकानों दुकानों की नापजोख की।
इस मौके पर उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर नहर पार के करीब तीन सैकड़ा मकानों को चिन्हित किया गया है जो साठ फीट के दायरे में आते हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार से शुरू हुई नापजोख अब ककराही बाजार की ओर सीएनजी पंप वाली पुलिया तक होगी । वहीं सड़क पर नापजोख होते देख कई व्यापारियों में हड़कम्प मच गया लोगों के बीच सड़क के चौड़ीकरण को लेकर तरह तरह की चर्चायें चलती रहीं। लोगों का मानना है कि अगर नगर के अन्दर बीच सड़क से साठ फीट का मानक रहा तो बड़े स्तर पर तोडफोड़ और नुकसान तय है। वहीं नहरबाजार निवासी सभासद कृष्णकुमार कश्यप ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों समेत जिलाधिकारी से मानक में परिवर्तन कर लोगों को राहत दिलवाने की मांग की है।
[25/02, 9:02 am] Rp Sharma: *सब्जियों की महंगाई से उपभोक्ताओं का बिगड़ रहा जायका*
*बिधूना,औरैया।* सब्जियों की बेतहाशा हुई मूल्यवृद्धि से आम लोगों का बजट गड़बड़ाने के साथ निम्न व मध्यम तबके की थाली से अधिकांश सब्जियां दूर होती चली जा रही हैं। सब्जियों का भाव सुनकर लोगों का जायका खराब हो जाता है।
इन दिनों सब्जी के मूल्यों में अचानक वृद्धि होने से आलम यह है कि आलू 15 रुपए किलो, टमाटर 50 रुपए किलो, मटर 50 रुपए किलो, फूलगोभी 25 से 30 रुपए नग, कद्दू 40 रुपए किलो, मिर्च 100 रुपए किलो, गाजर 20 रुपए किलो, मूली 20 रुपए किलो, शिमला मिर्च 100 रुपए किलो, मेथी 50 रुपए किलो, अदरक 125 रुपए किलो, भिंडी 80 रुपए किलो बिक रही है। सब्जियों के मूल्यों में लगातार उछाल से सब्जियां मध्य व निम्न तबके की थाली से दूर होती जा रही हैं। इस समय खेतों में आलू की खुदाई जारी होने के बावजूद आलू के मूल्यों में लगातार वृद्धि उपभोक्ता बेहद चिंतित नजर आ रहे हैं। लोगों का मानना है कि जब आलू का मूल्य इस समय अधिक है, तो आगामी समय में आलू का भाव कितना बढ़ेगा फिलहाल यह कह पाना कठिन है, लेकिन आलू के मूल्यों में और अधिक बेतहाशा वृद्धि की प्रबल संभावना है। आलू का भंडारण करने में जुटे हुए हैं। सब्जियों की मूल्य वृद्धि से सब्जियों का भाव सुनकर ही लोगों का जायका बिगड़ जाता है।
[25/02, 9:02 am] Rp Sharma: *मच्छरों का तेजी से बढ़ा प्रकोप मलेरिया डेंगू की आशंका लोग चिंतित*
*मच्छरों पर नियंत्रण व मलेरिया से बचाव को नहीं उठे कारगर कदम*
*बिधूना,औरैया।* मौसम में अचानक तापमान बढ़ते ही अचानक मच्छरों का भीषण प्रकोप होने से मलेरिया डेंगू फैलने की आशंका से लोग बेहद भयभीत हैं। मच्छरों के कारण लोगों की रात की नींदें है व दिन का चैन भी छिन गया है। इसके बावजूद स्वास्थ्य महकमे द्वारा अब तक मच्छरों पर नियंत्रण एवं मलेरिया से बचाव के लिए कोई कारगर कदम उठाए जाते नजर नहीं आए हैं।
इन दिनों अचानक मौसम में तापमान बढ़ने के साथ ही मच्छरों का भीषण प्रकोप हो गया है। आलम यह है शाम ढलते ही मच्छरों का कहर लोगों पर टूट पड़ता है। मच्छरों के दंश से लोगों की रात की नींदें हराम हो रही है वही दिन के समय भी यह मच्छर लोगों पर कहर ढाने से नहीं चूकते हैं। मच्छरों के काटने से नन्हे-मुन्ने बच्चों की तो रात के समय चीखें ही सुनाई पड़ती हैं। इन जहरीले मच्छरों के काटने से लोगों के शरीर पर लाल चकत्ते फफोले पड़ने और उनमें तेज दर्द खुजली होने के साथ उनमें पानी भी निकलने लगता है। क्षेत्रीय लोगों द्वारा मच्छरों से निजात के लिए गांवों कस्बों के नाले नालियों में एंटी लारवा व डीडीटी का छिड़काव एवं फागिंग कराने को लेकर लगातार मांग उठाई जा रही है, किंतु इसके बावजूद संबंधित स्वास्थ्य महकमा चुप्पी साधे नजर आ रहा है। अचानक मच्छरों का प्रकोप होने से मलेरिया डेंगू फैलने की आशंका के बावजूद स्वास्थ्य महकमे द्वारा अब तक मच्छरों व मलेरिया से बचाव एवं नियंत्रण के लिए कोई कारगर कदम उठाए जाते नजर नहीं आए हैं जिससे लोगों में स्वास्थ्य महकमे के प्रति भारी नाराजगी है। अमरेंद्र राजपूत भैय्यन सिंह महेश राजपूत कुलदीप पुंडीर हर्ष प्रताप सिंह आदि क्षेत्रीय जागरूक लोगों ने मच्छरों एवं मलेरिया से बचाव एवं नियंत्रण के लिए कारगर कदम उठाए जाने की जिला प्रशासन से मांग की है।
[25/02, 9:02 am] Rp Sharma: *अति पिछड़ों के नेता पूर्व मंत्री सतीश पाल का हुआ सम्मान*
*जय जवान जय किसान मंच के सुशील जयहिंद के साथ अधिवक्ताओं ने किया स्वागत*
*बिधूना,औरैया।* अति पिछड़ों की राजनीति कर रहे पूर्व राज्यमंत्री सतीश पाल का जय जवान जय किसान मंच के संयोजक सुशील जय हिंद द्वारा उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं के साथ स्वागत एवं सम्मान किया गया।
इस स्वागत सम्मान के मौके पर जय जवान जय किसान मंच के संयोजक सुशील जयहिंद ने कहा कि सतीश पाल एक जमीनी नेता है और गरीबों के सुख-दुख में खड़े रहने के साथ अति पिछड़ों के हक व अधिकार की लड़ाई निरंतर लड़ रहे हैं और निश्चित रूप से अति पिछड़ों को उनके हक अधिकार मिलेंगे और इसी कारण पूर्व राज्य मंत्री सतीश पाल को अति पिछड़ों का लगातार समर्थन भी हासिल हो रहा है। इस मौके पर उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीकृष्ण मिश्रा ने कहा कि पूर्व राज्यमंत्री सतीश पाल ने गरीबों किसानों मजदूरों और वंचितों के हक अधिकार दिलाने को निरंतर संघर्ष किया है और यही कारण है कि उन्हें जनता का व्यापक समर्थन हासिल हो रहा है। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री सतीश पाल ने कहा कि अधिवक्ताओं ने उन्हें जो सम्मान दिया है उसके लिए आभारी है। उन्होंने कहा कि वह जन सेवा की भावना से राजनीति में उतरे हैं और निश्चित रूप से जन भावनाओं की कसौटी पर खडा उतरने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अति पिछड़ों के साथ समाज के सभी वर्ग के गरीबों को एकजुट होने की जरूरत है। इस मौके पर कपिल पटेल भारत लोचन शिवलाल यादव सुरेंद्र पासी राम सिंह पाल आदि के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
More Stories
अयोध्या9जुलाई25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हनुमान गढ़ी में किये दर्शन।
नई दिल्ली09जुलाई25*राष्ट्रपति लूला के साथ सार्थक बातचीत हुई, जो हमेशा भारत-ब्राजील मैत्री के प्रति भावुक रहे हैं।
गाजियाबाद9जुलाई25*468 करोड़ से चमकेगा गाजियाबाद शहर, आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत*