July 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया25फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से औरैया की खास खबरे

औरैया25फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से औरैया की खास खबरे

[25/02, 6:46 PM] Ram Prakash Sharma: *आयकरदाता नाजायज रूप से ले रहे थे किसान सम्मान निधि*

*कृषि विभाग ने अब तक 16 अपात्रों को भेजे नोटिस, 25 से वसूले गए 1.84 लाख रुपए*

*औरैया।* प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ ऐसे लोग ले रहे थे, जो वास्तव में इसके लिए हकदार नहीं थे। कृषि विभाग ने जब लाभार्थियों की जांच की तो करीब 1600 अपात्र चिन्हित हुए। सभी को नोटिस भेजे गए हैं। जिनमें 25 लाभार्थी ऐसे मिले हैं जो आयकरदाता हैं। इनसे अब तक 1लाख 84 हजार रुपए की रिकवरी की गई है। इसके अलावा ऐसे लोग भी सामने आई है, जो नौकरीपेशा, पेंशनभोगी और शिक्षक हैं। इसके बाद भी वह सम्मान निधि का लाभ ले रहे थे।
प्रधानमंत्री सम्मान निधि की सातवीं किस्त के लिए 1लाख 79 हजार 628 किसानों के नाम सामने आए हैं। इस योजना के तहत साल में 6 हजार रुपए किसानों को दिए जाते हैं। हर चौथे महीने में 2 हजार रुपए की किस्त किसान के खाते में भेजी जाती है। कृषि विभाग में पंजीकरण कराने वाले किसानों को इस योजना में शामिल किया गया है। लघु सीमांत और बड़े किसानों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। लेकिन यह नियम भी तय किया गया है, कि जो किसान नौकरी करते हैं और उनकी 10 हजार रुपए प्रति माह से अधिक आए हैं उनको इस योजना में शामिल नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही अधिवक्ता, इंजीनियर और डॉक्टर को भी अपात्र माना गया है। पिछले माह कृषि विभाग ने योजना से जुड़े किसानों की पात्रता की जांच शुरू की। शुरुआती जांच में 25 अपात्र ऐसे मिले है, जो आयकरदाता हैं, या सरकारी नौकर पेशा है या फिर पेंशनभोगी हैं। कृषि विभाग ने करीब 1600 लोगों को अपात्र पाया है। अब तक विभाग 25 अपात्रों से 1लाख 84 हजार रुपए की रिकवरी कर चुका है।
*इनसैट नंबर 1*
*भूमिहीन लोग भी बने लाभार्थी*
*औरैया।* किसान सम्मान निधि का लाभ ऐसे लोग भी लेते मिले जिनके पास 1 इंच जमीन भी नहीं थी। वह किसान बनकर योजना का लाभ ले रहे थे। भूमिहीनों को लाभ मिलने से विभागीय लोगों पर भी सवाल उठ रहे हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि योजना के लाभ के लिए किसान को खतौनी लगाना अनिवार्य है।
*इनसेट नंबर 2*
*इन अपात्रों से हो चुकी वसूली*
*औरैया।* अभिषेक, आदेश कुमार, मोहम्मद इरफान, नीरज कुमार, प्रदीप दुबे, जयप्रकाश गुप्ता, प्रशांत तिवारी, बलराम सिंह, जयप्रकाश, मनोज कुमार, रामकली, राजेश कुमार, राघवेंद्र सिंह, आलोक कुमार, संत किशोर राजपूत, शैलेंद्र कुमार, अनिल यादव, बृज किशोर सिंह, गोरे लाल प्रजापति, देवेंद्र कुमार, अवधेश कुमार बाथम, जीत कुमार, शहनवाज व सुभाष चंद्र और राजेश कुमार त्रिपाठी आदि शामिल है
*बोले जिम्मेदार*
तक छुपाकर पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वालों की जांच कराई जा रही है। अब तक करीब 1600 अपात्र चिन्हित हुए हैं। सभी को नोटिस भेजे गए हैं। 25 लाभार्थियों से करीब 1लाख 84 हजार की रिकवरी हुई है। आयकरदाताओं की सूची केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई है। डॉ अशोक तिवारी उप कृषि निदेशक।
[25/02, 6:46 PM] Ram Prakash Sharma: *मिशन इंद्रधनुष के सफ़ल संचालन के लिए आयोजित की गई जनपद स्तरीय कार्यशाला*

*सघन मिशन इंद्रधनुष-4 सात मार्च से*

*औरैया।* कोविड और अन्य कारणों से नियमित टीकाकरण से वंचित दो वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती को प्रतिरक्षित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग जनपद में सात मार्च से सघन मिशन इंद्रधनुष- 4.0 (आईएमआई-4.0) शुरू करेगा। इस संबंध में शुक्रवार को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ डीएन कटियार की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय संवेदीकरण कार्यशाला जनपद के एक स्थानीय होटल में आयोजित की गई।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान लॉकडाउन एवं अन्य कारणों से टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण करने के निर्देश शासन से मिले हैं। इस संबंध में आज यह कार्यशाला आयोजित की गयी। इसके लिए 26 फ़रवरी तक सर्वे कर नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों और गर्भवती को चिन्हित कर माइक्रोप्लान तैयार किया जा रहा है । तीन चरणों में चलने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष- 4.0 का प्रथम चरण सात मार्च से शुरू होगा। विधानसभा चुनाव की मतणना के चलते 10 मार्च को टीकाकरण कार्यक्रम स्थगित रहेगा। द्वितीय चरण चार अप्रैल और तृतीय चरण दो मई से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण से अक्सर विस्थापित परिवार छूट जाते हैं। इसमें बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग आता है। कामकाज के हिसाब से यह लोग विभिन्न प्रदेशों और शहरों में घूमते हैं। सर्वे में इनके बच्चों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा जिले की सीमा से सटे इलाकों में बसे लोगों के बच्चों का भी विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा कार्यशाला में डबल्यूएचओ से एसएमओ डॉ.चेतन शर्मा, यूनिसेफ़ से डीएमसी नरेंद्र, युएनडीपी के वीसीसीएम सतेंद्र, सभी ब्लाॅक के एमओआईसी आदि उपस्थित रहे।
[25/02, 7:02 PM] Ram Prakash Sharma: *महायज्ञ परमहंस समाधि ख्यालीदास आश्रम पर 27 फरवरी से प्रारंभ होगा*

*फफूंद,औरैया।* नगर में स्थित प्रसिद्ध मंदिर परमहंस आश्रम समाधि ख्याली दास पर पंचवर्षीय महायज्ञ 27 फरवरी दिन रविवार को प्रातः 9 बजे कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा, और 4 मार्च दिन शुक्रवार को यज्ञ समाप्त होगा, तथा उसी दिन विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम में यज्ञ आचार्य आनंद कुमार शुक्ला मकरंद नगर कन्नौज वाले होंगे। इस कार्यक्रम की जानकारी परमहंस ख्याली दास कुटिया के महंत एवं कार्यक्रम व्यवस्थापक मनोहर दास त्यागी ने दी है, एवं महंत ने क्षेत्र एवं कस्बे की जनता से अनुरोध किया है कि 27 फरवरी दिन रविवार को होने वाली कलश यात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर यज्ञ का पुण्य प्राप्त करें।
[25/02, 7:02 PM] Ram Prakash Sharma: *युवती को बहला फुसलाकर ले गया*

*अयाना,औरैया।* थाना के क्षेत्र गांव निवासी युवती को युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद अयाना थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
अयाना थाना के क्षेत्र गांव निवासी पिता ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी 19 वर्षीय बेटी 21 फरवरी 2022 को घर से कॉलेज जाने की बात कह कर निकली थी। शाम को घर न आने पर उसे आस पास के क्षेत्र और रिश्तेदारियों में खोजा लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। बाद में मालूम हुआ कि तुम्हारी बेटी को पड़ोसी शिवम पुत्र राम प्रसाद अपने साथ बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी श्रीकेश भारती ने बताया कि पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही युवती को बरामद कर युवक को गिरफ्तार किया जाएगा।
[25/02, 7:14 PM] Ram Prakash Sharma: *गैंगेस्टर एक्ट के तहत आरोपी के बाइक की कुर्की हुई*

*औरैया*। पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्रनाथ यादव के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना सहायल राजकुमार सिंह के नेतृत्व में धारा 3 (1) गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली औरैया से सम्बन्धित अभियुक्त बाबी चौधरी उर्फ अंकित शर्मा पुत्र अशोक चौधरी निवासी मदार दरवाजा थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया की बजाज पल्सर मोटर साइकिल नं0 यूपी 79 यू 4358 (कुल कीमत (करीब 50000 रु0) को अन्तर्गत धारा 14 (1) गिरोह बन्द एवं असमाजिक क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 के अन्तर्गत जिला मजिस्ट्रेट औरैया के कम्प्यूटरीकृत वाद संख्या डी 2022 0305 0000005 बनाम बॉबी चौधरी उर्फ अंकित शर्मा में पारित आदेश के अनुपालन में शुक्रवार को नियमानुसार कब्जा पुलिस में लेकर कुर्क कर थाना कोतवाली औरैया में दाखिल किया गया। कुर्क करने वाली टीम थाना सहायल राज कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सहायल जनपद औरैया, हे0का0 मुकेश साहू थाना सहायल जनपद औरैया शामिल रहे।
[25/02, 7:51 PM] Ram Prakash Sharma: *जिले की तीनो विधानसभाओं की मतगणना औरैया मंडी समिति में 10 मार्च को होगी*

*सभी प्रत्याशी 5 मार्च तक एजेंटों की फोटो जमा कर दे*

*औरैया।* विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए 202 बिधूना , 203 दिबियापुर एवं 204 औरैया (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त प्रत्याशियों/ निर्वाचन अभिकर्ताओं को उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने प्रेस के जरिए सूचित किया कि कृषि उत्पादन मण्डी समिति औरैया में आगामी 10 मार्च 2022 को प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारम्भ होगी। प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना के लिए दो हॉल निर्धारित किये गये है। प्रत्येक हॉल में 7-7 अर्थात 14 टेविल गणना में लगाई जायेगी, इसके अतिरिक्त एक मेज रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग आफिसर के लिए रहेगी ईटीपीबीएस एवं डाक मतपत्रों की गणना रिटर्निंग आफिसर हेतु हॉल में निर्धारित हॉल में की जायेगी। इस प्रकार प्रत्याशी / निर्वाचन अभिकर्ता उपरोक्त मतगणना मेजों के लिए 15 तथा 2-2 गणना अभिकर्ता डाक मतपत्रों की गणना हेतु एजेण्ट नियुक्त कर सकते हैं। सभी प्रत्याशी / निर्वाचन अभिकर्ताओं द्वारा प्ररूप-18 में अभिकर्ताओं की नियुक्ति कर उनके दो-दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित आगामी 5 मार्च 2022 तक रिटर्निंग आफिसर/ उप जिलाधिकारी 202 बिधूना 203 – दिबियापुर एवं 204 औरैया (अ0जा०) को उपलब्ध करा दें। प्ररूप-18 में अंकित गणना अभिकर्ता की नियुक्ति स्वीकार कर घोषणा करेगें तथा अपने हस्ताक्षर करेंगे।
मतगणना के दिन उन्हीं अभिकर्ताओं को गणना हाल के अन्दर प्रवेश दिया जावेगा, जिनके पास फोटोयुक्त परिचय पत्र होगें। मतगणना अभिकर्ता अपने फोटो परिचय पत्र सहित आगामी 10 मार्च 2022 को प्रातः 6:30 बजे अपनी मेज संख्या के पास उपस्थित हो जायेंगे। मतगणना अभिकर्ता की जिस मेज के लिए नियुक्ति हुई है वह उस मेज से अन्य किसी मेज अथवा अन्य किसी पण्डाल में नहीं जा सकेंगें। बिना फोटो परिचय पत्र के किसी भी व्यक्ति को मतगणना हाल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी और उनका प्रवेश सर्वथा वर्जित होगा। कोई भी व्यक्ति प्रत्याशी / निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ता, मतगणना स्थल पर वाहन एवं शस्त्र नहीं ले जा सकेंगे और यह पूर्ण रूपेण प्रतिबन्धित रहेगें। मतगणना पण्डाल में धूम्रपान पूर्णतः प्रतिबन्धित है, कोई भी व्यक्ति माचिस, बीड़ी, सिगरेट, लाइटर ब्रीफकेस, बैग, सेल्यूलर फोन इत्यादि वर्जित सामग्री लेकर प्रवेश नहीं करेगा। फोटो परिचय पत्र धारक मतगणना पण्डाल में प्रवेश द्वार पर जांच कराने के उपरान्त ही प्रवेश कर सकेंगे। मतगणना हाल से एक बार बाहर आने के उपरान्त पुनः हाल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.