औरैया25जून24*परिषदीय विद्यालय की जमीन से एसडीएम व सीओ ने हटवाया कब्जा
फोटो – कब्जा हटवाते एडीएम
फफूंद/औरैया। थाना क्षेत्र के गांव भैसोल में परिषदीय विद्यालय की जमीन पर एक ग्रामीण ने कब्जा करने की नीयत से झोपड़ी रख कर उसमे जानवर बांधने लगा। मंगलवार को उप जिलाधिकारी बिधूना व नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर कब्जे को हटवाया।
थाना क्षेत्र के गांव भैसोल में गांव के बीचों बीच मे परिषदीय विद्यालय बना हुआ है। विद्यालय की जमीन पर गांव के ही नरेंद्र कुमार पुत्र साधुराम ने कब्जा करने की नियत से वहां झोपड़ी रख कर उसमे भूसा एवम जानवर बांधने लगा। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी बिधूना हरीशचंद्र से की शिकायत को संज्ञान में लेते हुये मंगलवार को गांव भैसोल पहुचे उप जिलाधिकारी हरीशचंद्र, नायब तहसीलदार पीयूष साहू, कानूनगो राम नरेश गुप्ता, लेखपाल पंकज पुष्कर एवम सुरक्षा की दृष्टि से सीओ अजीतमल राम मोहन शर्मा व थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने पहुच कर विद्यालय की जमीन को खाली करवाया। एवम दोबारा कब्जा करने पर दंडनीय कार्यवाही करने की बात कही।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):