July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया25जुलाई*शासन के नियमों का उल्लंघन कर दबंगई से दूसरे के खेत मे करवा रहा निजी बोरिंग

औरैया25जुलाई*शासन के नियमों का उल्लंघन कर दबंगई से दूसरे के खेत मे करवा रहा निजी बोरिंग

औरैया25जुलाई*शासन के नियमों का उल्लंघन कर दबंगई से दूसरे के खेत मे करवा रहा निजी बोरिंग

ज्ञात हो कि औरैया जनपद की सदर तहसील अंतर्गत अवधेश कुमार पुत्र श्री सत्यनारायण निवासी मड़नयी मुस्तकिन गाटा सँख्या 464क रकवा 5.395हे0 में से 1/4 भाग रजनी पत्नी घनश्याम तिवारी निवासी नया सत्तेश्वर औरैया के नाम दिनाँक 07/10/2016 को कतई बैनामा कर दिया था जिसके बाद प्रार्थी के हक में दिनाँक 03/12/2016 को अमल दरामद भी हो गया

परन्तु राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने उपरोक्त अमल दरामद को डर किनारे कर  विक्रेता अवधेश कुमार पुत्र श्री सत्यनारायण की जमीन को बसीहतन 06/04/2017 को उपरोक्त जमीन क्रेता को बिना कोई सूचना दिए प्रेम शंकर पुत्र श्रीकृष्ण के नाम फर्जी तरीके से दर्ज कर दी।

जब बिक्रेता ने अपनी जमीन बिक्री कर दी और बिक्रेता आज अभी जिंदा है तो बिक्रेता की जमीन बसीहतन कैसे दर्ज हो गयी । ये कार्य लेखपाल व राजस्व कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी तरीके से किया गया।

बर्तमान सरकार ने कुछ महीनों पहले ये निर्देश जारी किया था कि कोई भी व्यक्ति प्रशासन की बिना अनुमति के निजी बोरिंग नही करवा सकता परन्तु उपरोक्त गाटा संख्या 464क की जमीन के 1/2के हकदार नीलम पत्नी जयकरन सिंह प्रशासन की बिना अनुमति के वह भी दूसरे की जमीन में दबंगई से बोरिंग करवा रहे है।

उपरोक्त को जब घनश्याम तिवारी ने बोरिंग के लिए मना किया तो फोन पर धमकी दी कि मैं कमिश्नर हूँ तुझे केश लगवाकर जेल भिजवा दूँगा और कहा कि तेरा बैनामा फर्जी है हम तुमको 420 में बंद करके जेल भिजवा दूँगा।

औरैया से रामप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.