ब्रेकिंग
औरैया25अगस्त2021*तेज रफ्तार ओमनी ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर युवक की मौके पर मौत।
औरैया-
झींझक कंचौसी दिबियापुर नहर मार्ग पर परजनी के पास जिष्टामऊ रोड पर तेज रफ्तार ओमनी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी । ओमनी दो बाइक सवार की टक्कर इतनी अजीब तरीके से हुई जिसमें बाइक सवार नवयुवक की गर्दन कट गयी जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई| नवयुवक उमेश उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी पिपरी प्रधानपुर झींझक की तरफ से आ रहा था और ओमनी दिबियापुर की तरफ से झींझक की तरफ तेज रफ्तार से जा रही थी| जिसमें ओमनी कार व बाइक की आपस में टक्कर हो गई । बाइक सवार नवयुवक की गर्दन फसकर कट गई जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई| इस घटना पर जमकर भीड़ लग गई| बाइक सवार के परिजनों को पुलिस 112 नंबर, एम्बुलेंस 108 नंबर ने उनके परिवार को सूचना दी| घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में अफरा-तफरी मच गई| उमेश का परिवार रोता बिलखता घटना स्थल पर पहुंचा | नवयुवक का शव सड़क पडा़ था घटना के कुछ देर बाद पहुँची एम्बुलेंस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लेकर पहुची, और घटना स्थल पर पुलिस प्रशासन अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
छतरपुर14मार्च25*सिटी कोतवाली इंस्पेक्टर ने अपनी सरकारी पिस्टल से की गोली मारकर हत्या।
दिल्ली14मार्च25*सीलमपुर के लोगों ने होली और जुमा का हउव्वा खड़ा करने वालों की मुँह पर थूक दिया है।
लखनऊ14मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….