औरैया25अक्टूबर*मालगाड़ी के ब्रेकशू जाम होने से कंचौसी रेलवे स्टेशन पर रोका गया*
*कंचौसी,औरैया।* दिल्ली हावड़ा रूट पर डाउन मेन लाइन पर इटावा की तरफ से कानपुर की ओर जाने वाली मालगाड़ी के ब्रेक शू जाम होने के कारण चालक ने कंचौसी रेलवे स्टेशन पर रोक दिया। इसकी जानकारी होते ही पोर्टर सहित अन्य रेल कर्मी मौके पर पहुँच गए। हालांकि एक नंबर प्लेटफार्म पर पहले से खड़ी मालगाड़ी को रवाना कर यातायात सुचारू किया गया। इस दौरान पीछे से आने वाली सभी गाड़ियों को एक नंबर से गुजारा गया। इटावा की तरफ से कानपुर की ओर सीमेंट से लदी मालगाड़ी अपनी रफ्तार में जा रही थी। फफूँद स्टेशन पार करने के दौरान मालगाड़ी से तेज आवाज आने लगी। इसकी जानकारी होने पर फफूँद स्टेशन मास्टर ने कंचौसी स्टेशन अधीक्षक को सूचित किया। सुबह 6 बजकर 24 मिनट पर कंचौसी स्टेशन पर मालगाड़ी पहुँचते ही रूक गई। स्टेशन अधीक्षक ने तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम ने मालगाड़ी के ब्रेक शू जाम होने की जानकारी इटावा तकनीकी विभाग को दी। दोपहर 12 बजे तक तकनीक विभाग की टीम मौके पर नही पहुँचने से मालगाड़ी सात घण्टे से मेनलाइन में खड़ी है। पीछे से आ रही स्वर्ण शताब्दी, जोधपुर हावड़ा, आनंद बिहारी, टर्मिनल, सीतामणी एक्सप्रेस सहित अन्य गाड़ियों को एक नंबर से पार कराया जा रहा है। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक विशम्भर दयाल पांडेय ने बताया कि मालगाड़ी कानपुर की तरफ जा रही थी। फफूँद स्टेशन मास्टर की सूचना पर ट्रेन को रोककर मरम्मत कार्य के लिए कंट्रोल रूम को सूचना दे दी गई है। इस दौरान कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई और एक नंबर से सभी गाड़ियों को पार कराया जा रहा है।
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक उत्सव की भव्य तैयारी,
कानपुर नगर22दिसम्बर24*यूपीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया
लखनऊ22दिसम्बर24*-“भाजपा ने GST को साँप-सीढ़ी का खेल बनाकर रख दिया है.-अखिलेश यादव