औरैया24सितम्बर*एडी बेसिक ने परिषदीय विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
फोटो- प्राथमिक विद्यालय जैतापुर में निरीक्षण करते एडी बेसिक
औरैया। शुक्रवार को एडी (बेसिक) कानपुर मंडल राजेश शाही के द्वारा औरैया ब्लॉक के कई के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। कहीं शिक्षक गैरहाजिर मिले तो कहीं किताबें न बटने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। एडी बेसिक द्वारा प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय जैतापुर, प्राथमिक विद्यालय तुर्कीपुर, कखावतू, भाऊपुर आदि का निरीक्षण किया गया। प्राथमिक विद्यालय जैतापुर में सहायक अध्यापक अनुपम यादव के लंबे समय से अनुपस्थिति मिलने की जानकारी पर उन्होंने कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए, वहीं प्रधानाध्यापक विशाल पोरवाल, ग्राम प्रधान अभिषेक यादव पारुल वर्मा सहायक अध्यापक,प्रियंका वर्मा सहायक अध्यापक आदि को विद्यालय को अच्छे ढंग से सुसज्जित करने के लिए बधाई दी और स्कूल में साजसज्जा देख प्रधानाध्यापक की सराहना की, वहीं अन्य विद्यालयों में भी उन्होंने कायाकल्प सहित अन्य अभिलेखों का गहराई से परीक्षण किया तथा विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिए।
More Stories
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशांबी8अगस्त25*सोशल सेक्टर विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन*
कौशांबी8अगस्त25*शहीद के स्मारक में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद दिए अंगवस्त व स्मृति चिन्ह*