औरैया24नवम्बर2022*मैनपुरी में खिलेगा कमल -रामकेश निषाद*
*गेल गांव रुके और क्षेत्र की नहरों की सिल्ट सफाई का किया निरीक्षण*
*औरैया।* मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के सैफई में भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद दिबियापुर के गेल गांव पहुंचे जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने गुरुवार को जनपद औरैया के दिबियापुर क्षेत्र के कोठीपुर व निवाड़ी रजवाहा (नहर ) सिल्ट सफाई कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर सरकार के मानक अनुरूप व निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करने के लिए अधिकारियो को निर्देशित किया।
इससे पूर्व गेल गांव में भाजपा के जनप्रतिनिधियों , पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ से मिले, और प्रेस से बात करते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग भ्रम लेकर घूम रहे हैं कि सैफई, मैनपुरी और जसवंतनगर उनका गढ़ है।अब कही किसी का गढ़ नहीं। अब पूरा प्रदेश बीजेपी का गढ़ है।जल शक्ति राज्यमंत्री ने कहा कि सपा के लोग कहते थे कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष कहीं प्रचार करने नहीं जाते।अब देखो रामपुर,आजमगढ़ हारने के बाद उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष गली-गली में घूम रहे हैं।वही उनके साथ पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि केंद्र की सरकार हो या प्रदेश की सरकार हो बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य सभी मुद्दों पर बेहतर कार्य किया जा रहा है। इस दौरान पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक व प्रधानाचार्य राजेश कुमार अग्निहोत्री, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अवधेश शुक्ला, समाजसेवी कमलेश अवस्थी, प्रमोद राजपूत आदि लोग मौजूद रहे। वही समाजसेवी कमलेश अवस्थी ने जल शक्ति राज्यमंत्री को पट्टिका पहनाकर स्वागत किया।
More Stories
फतेहपुर17अक्टूबर25*राहुल गांधी ने मृतक हरिओम के परिवार से मुलाकात के बाद सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….