औरैया24नवम्बर2022*क्लीनिक संचालक की दबँगई पत्रकारों सहित पुलिस कर्मियों से की अभद्रता*
औरैया – जिले के पत्रकारों के साथ आए दिन बदसलूकी जान से मारने एवं फर्जी मुकदमे में फंसाने जैसी धमकिया मिलती रहती है। पत्रकारों के साथ अब तो पुलिस प्रशासन के साथ होनें लगी अभद्रतायें, जहां पत्रकार संवैधानिक तौर पर लोकतंत्र का चौथा आधार स्तंभ कहे जाने वाले कलम के सिपाहियों का यह अपमान संकेत करता है । कि अतीत में राष्ट्र एवं समाज के उत्थान में पत्रकारों का जो महत्वपूर्ण सहयोग रहा । एवं दिन-रात सर्दी-गर्मी या वरसात आदि की परवाह न करते हुए जनमानस तक निष्पक्ष सूचनाओं का आदान प्रदान कर रहे पत्रकारों को अब भ्रष्टाचारियों का आतंक अब पत्रकारों के कार्य में बाधक बन रहा है। सूबे की सरकार एवं उच्च न्यायालय ने कहती आ रही है कि पत्रकारों को उनके कार्य में बाधा डालने वाले एवं अभद्रता करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि जनपद औरैया के प्रिंट मीडिया के दैनिक अयोध्या टाइम्स के ब्यूरो चीफ गुरदीप सिंह एवं साथी अजय कुमार के साथ पत्रकार द्वारा फर्जी तरीके से चल रहे क्लीनिक की जानकारी होने पर उसकी कवरेज के लिए क्लीनिक पर पहुंचे तो क्लीनिक संचालक राजेश राजपूत ने जातिसूचक गालियां जान से मारने एवं फर्जी मुकदमे में फंसाने जैसी धमकी दे डाली । पत्रकार द्वारा सूचना देने पर चीता मोबाइल मौके पर पहुंची तो पुलिस प्रशासन को भी सस्पेंड करवा देंने धमकी दे डाली। वही पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
More Stories
कानपुर देहात14अक्टूबर25*सरकारी ट्यूबवेल के स्टार्टर के पार्ट्स चोरी करने वाले 01 शातिर चोर को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार
अयोध्या14अक्टूबर25*माँ कामाख्या धाम में दीपोत्सव की तैयारियों का विधायक रामचंद्र यादव ने लिया जायजा
रामपुर14अक्टूबर25*आजम खान ने सुरक्षा लेने से किया इंकार*