औरैया24नवम्बर*कार्तिक पूर्णिमा मेले का चेयरमेन ने किया शुभारम्भ*
*अजीतमल,औरैया।* नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल द्वारा कस्बा अजीतमल के मौहल्ला गांधीनगर में प्राचीन मेला स्थल पर कार्तिक पूर्णिमा से लगने वाले पन्द्रह दिवसीय मेले का आयोजन किया गया गया है जिसका शुभारम्भ मंगलवार को चेयरमेन रानी पोरवाल ने अधिशाषी अधिकारी विजय कुमार एवं समस्त सभासदो के साथ मेले का फीताकाट कर विधिवत शुभारम्भ किया। मेले के शुभारम्भ अवसर पर चेयरमेन रानी पोरवाल ने कहा कि ऐसे आयोजनो से ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को स्वच्छ मनोरंजन मिलता है एवं गृहस्थी के सामानो की खरीदारी भी हो जाती है। वही अधिशाषी अधिकारी विजय कुमार ने मेले में आये दुकानदारो को बताया कि उन्हे किसी भी प्रकार की परेशानी नही होने दी जायेगी बिजली और पानी का समुचित प्रबन्ध किया गया है किसी भी प्रकार की कोई असुविधा होने पर उनसे सीधा सम्पर्क कर शिकायत कर सकता है। शुभारम्भ अवसर पर पूर्व चेयरमे मदनलाल पोरवाल, सतीश पाण्डेय, विपिन तिवारी सहित समस्त सभासद मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
पूर्णिया बिहार 5 जुलाई 25* पूर्व पूर्णिया सदर विधानसभा प्रत्याशी अजय स्वर्ण ने थामा राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी का हाथ।
लखनऊ5जुलाई25*BBD ग्रुप की 100 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त*