औरैया24नवम्बर*उपनिरीक्षक को स्थानांतरण पर दी गई विदाई*
*बिधूना,औरैया।* कोतवाली के तेज तर्रार वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमर सिंह का स्थानांतरण लखनऊ होने के बाद मंगलवार को उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्थानांतरण नौकरी का एक हिस्सा है, लेकिन यहाँ के लोगों ने उन्हें जो प्यार स्नेह दिया है उसे वह कभी भुला नहीं पायेंगे। उन्होंने कहा उन्होंने बीते जनवरी माह में कोतवाली बिधूना में उपनिरीक्षक का पद संभाला था| 10 माह के इस कार्यकाल में कानून व्यवस्था को कायम रखने में यहाँ के लोगों एवं स्टाफ का जो सहयोग मिला उसके चलते ही वह अपने उत्तरदायित्व का ईमानदारी से पालन कर पाये हैं। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें भी वरिष्ठ उप निरीक्षक के साथ बीते कुछ समय से कार्य करने का अवसर मिला, और उनका भारी सहयोग रहा। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ,वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोहम्मद शाकिर, उप निरीक्षक मुलेन्द्र सिंह चौहान ,चौकी प्रभारी रुरुगंज तनमय चौधरी, उपनिरीक्षक सुनीता यादव के अलावा योगेंद्र सिंह ,कैलाश राजपूत निर्मल, विश्वनाथ , संतोष कुमार , हरि गोपाल , राजवीर सिंह, अतुल मौर्या, जय किशन , विजय गुप्ता आदि ने उनका माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर भावपूर्ण विदाई दी।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें