July 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया24दिसम्बर2022*दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुमानी का पुरवा में गरजा बुलडोजर*

औरैया24दिसम्बर2022*दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुमानी का पुरवा में गरजा बुलडोजर*

औरैया24दिसम्बर2022*दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुमानी का पुरवा में गरजा बुलडोजर*

दिबियापुर क्षेत्र के ग्राम गुमानी के पुरवा में कई वर्षों से किए अवैध कब्जा चकरोड व सड़कों में जिससे आने जाने में राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ता था किंतु एसडीएम व एडीएम के आदेशानुसार आज कब्जे को हटवाया गया वही लोगों ने उत्तर प्रदेश सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी भी जिले में अगर अवैध कब्जा पाया जाता है तो योगी बाबा का बुलडोजर जरूर गरजता है । वही आज ग्राम गुमानी के पुरवा में और आसपास के लोगों ने बाबा के बुलडोजर को गरजते हुए देखा वहीं गुमानी पुरवा के अलावा और भी भूमाफिया एवं अवैध कब्जा धारकों में अफरा तफरी मच गई है वही प्रशासनिक अधिकारी एवं राजस्व टीम ने बताया कि सरकार के मंशा के अनुरूप अवैध कब्जे धारकों चाहे वह जमीन ग्राम समाज, चरागाह , तालाब ,पशु चर, पीडब्ल्यूडी , चकरोड आदि प्रत्येक जमीन को भू माफियाओं से मुक्त कराया जाएगा और वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी जिससे कि भविष्य में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा ना हो सके वहीं राजस्व टीम ने बताया कि तेज सिंह के घर से महेंद्र पाठक के खेत तक और दूसरी तरफ सुदामा के खेत से काली मंदिर तक अवैध कब्जे को हटवाया गया और लोगों को हिदायत भी दी गई कि अब अगर कब्जा किया गया तो दंडात्मक कार्यवाही करते हुए अभियोग भी पंजीकृत किया जाएगा अन्यथा की स्थिति में कब्जा ना किया जाए और रास्ते को बिल्कुल साफ रखा जाए । प्रशासन द्वारा अवैध कब्जा हटवाने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए दिव्यापुर पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। जिससे अवैध कब्जा मुक्त कराने में कोई बाधा उत्पन्न न हो । रिपोर्टर रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई यूपी आज तक

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.