👆🏻
औरैया24दिसम्बर2022*ऐडेड माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधान विज्ञापन वर्ष 03/2013 का मा.उच्च न्यायालय का गतिरोध समाप्त*
*********************************
ऐडेड माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापक के विज्ञापन वर्ष 2013 के तहत चयनित अभ्यर्थियों का ,केवल एक विद्यालय के अलावा ,सम्बंधित विद्यालयों में नियुक्ति/कार्यभार ग्रहण करने का मा.उच्च न्यायालय का गतिरोध समाप्त हुआ।
मा.उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने रिट याचिका संख्या-19537 /2022 डा .संजय कुमार मिश्रा बनाम उ.प्र.राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनाकं-15/12/2022 को आज (23/12/2022) को संशोधित कर दिया ,संशोधित आदेश के बाद केवल याची से सम्बंधित विद्यालय को छोड़कर शेष अन्य सभी चयनित अभ्यर्थियों को अपने पद पर नियुक्ति होने तथा कार्यभार ग्रहण करने का मार्ग प्रशस्त हो गया।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*