औरैया24दिसम्बर*विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए साइबर जागरूकता कार्यक्रम
फोटो परिचय। कार्यक्रम में मौजूद छात्र छात्राएं
दिबियापुर। विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।अपने अध्यक्षीय उदबोधन में गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक अरुण कुमार ने कहा कि साइबर अपराध में लालच की बहुत बड़ी भूमिका होती है। प्राय: साइबर अपराध के वही लोग अक्सर शिकार होते हैं जो किसी लालच बस जाल में फंस जाते हैं ।कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर संदीप ओमर ने साइबर अपराध की बारीकियों पर चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी फोन कॉल पर या किसी भी अन्य व्यक्ति को नेट बैंकिंग और एटीएम का पासवर्ड मांगे जाने पर बिल्कुल भी ना दें क्योंकि बैंक इस प्रकार की जानकारी अपने ग्राहकों से नहीं मांगता है ।अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ इकरार अहमद ने सभी उपस्थित अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।कार्यक्रम में डॉ रीना आर्य ,डॉक्टर इफ्तिखार हसन, डाॅक्टर देशबंधु गुप्ता ,डॉ राकेश तिवारी , निशांत अग्रवाल ,प्रोफ़ेसर अशोक कुमार ,डॉ राजेश राजपूत ,डॉ शोभा रानी गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।इस अवसर पर गेल के जीएम अरुन कुमार एवं उनकी पत्नी मीता सिंह के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कार्यशाला के आयोजन में महाविद्यालय के विद्यार्थियों में से अंजली शुक्ला, हर्षेंद्र चतुर्वेदी ,खुशी, प्रियंका यादव ,शिवानी ,मानवेंद्र, कामिनी ,संतोषी ,वर्षा राजपूत इत्यादि ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया।
More Stories
मिर्ज़ापुर24जनवरी25* दबंग गर्ल प्रियांशी पांडेय पर एक और मुकदमा दर्ज हुआ।
आगरा24जनवरी25मुगल बादशाह शाहजहां के 370वें उर्स के मौके पर ताजमहल का दीदार 3 दिन तक निशुल्क कर सकेंगे।
24जनवरी25*मध्य प्रदेश सहित 13 राज्यों में नकली टोल से 120 करोड़ की धोखाधड़ी