July 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया24जून*सूने घर मे अज्ञात चोरों ने घटना को दिया अंजाम*

औरैया24जून*सूने घर मे अज्ञात चोरों ने घटना को दिया अंजाम*

औरैया24जून*सूने घर मे अज्ञात चोरों ने घटना को दिया अंजाम*

*आभूषण सहित नगदी भी उठा ले गये चोर*

*फफूंँद,औरैया।* बुधवार की रात्रि में थाना क्षेत्र के गांव दयाल नगर में एक सूने पड़े मकान में अज्ञात चोरों ने घटना को दिया अंजाम घर पर दीपू बर्मा की पत्नी अंकिता बर्मा अकेली रहती है पति पाता प्लांट में नौकरी करता था उसका भी ट्रांसफर दूसरी जगह हो गया था बीते मंगलवार को पत्नी अंकित बर्मा अपने घर मे ताला डालकर अपने बीमार ससुर को इलाहाबाद हॉस्पिटल में देखने गई थी बुधवार की रात मे अज्ञात चोरों ने घर के मैनगेट का ताला तोड़ कर अंदर घुसे व कमरे का रोशनदान के सरिया तोड़ कर कमरे मे घुस गये वहाँ पर रखे अलवारी का ताला तोड़ कर जिसमें रखे जेबरात एक जोड़ी झुमकी, एक जोडी कुंडल, तीन जोड़ी बुंदे, एक जोड़ी बाली, दो जोडी टॉप्स, एक मंगलसूत्र, एक हार, एक माँग बेदी, दो कंगन, एक सीकर, छै अँगूठी तथा एक जोड़ी चाँदीकी पायल, एक जोड़ी मोटी पायल, तीन जोड़ी तोडि़या, आठ बिछियां, पाँच चाँदी के सिक्के सहित 50000/रुपये नगदी सहित एक कंप्यूटर व सीसी कैमरा का तार काटकर व माँनीटर भी उठा ले गये। जिससे सारे सुबूत भी नष्ट हो गये। गुरुवार को सुबह गांँवबालो ने दरबाजे के बाहर अटैची खुली पड़ी देखी तो गाँवबालो ने फोन कर अंकिता वर्मा को जानकारी दी जब अंकिता ने यहाँ आकर पुलिस को सूचना दी पुलिस ने जाँच पड़ताल की पीड़िता ने थाने मे जाकर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.