July 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया24जून*यूपीआजतक न्यूज़ से औरैया की खास खबरें

औरैया24जून*यूपीआजतक न्यूज़ से औरैया की खास खबरें

[6/24, 18:15] Ram Prakash Sharma: *जिले में नवीन 220 पंचायतों एवं 477 समुदायिक शौचालयों का शासन द्वारा निर्माण का लक्ष्य निर्धारित-सीडीओ*

*औरैया 24 जून 2022* – मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह द्वारा जनपद के समस्त ग्राम वासियों को अवगत कराया जाता है कि प्रदेश/ जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण मा0 मुख्यमंत्री/शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। जिसके अनुसार जनपद में नवीन 220 पंचायत एवं 477 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराए जाने का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। जनपद की 14 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन एवं 24 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध ना होने के कारण कार्य अनारंभ है। अत: ग्राम पंचायतों के समस्त नागरिकों से अपेक्षा है कि वह अपनी ग्राम पंचायत में शासकीय भवनों के निर्माण हेतु यदि दानस्वरूप भूमि दिए जानें हेतु इच्छुक हैं तो इसकी सूचना अपनी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान/ग्राम पंचायत सचिव/ सहायक विकास अधिकारी पंचायत/ खंड विकास अधिकारी/ जिला पंचायत राज अधिकारी अथवा मुख्य विकास अधिकारी औरैया को अवगत कराने का कष्ट करें।
*पंचायत भवन निर्माण हेतु ग्राम पंचायत* विकासखंड औरैया में पूर्वा रहट एवं ताल्हेपुर, विकासखंड अजीतमल में अजुआपुर एवं हालेपुर, विकासखंड भाग्य नगर में दखलीपुर, विकासखंड अछल्दा में कमारा, मानिकपुर एवं पूरनपुर, विकासखंड बिधूना में सांवलिया, नीमहार, महू, मल्हौसी एवं जरावन तथा विकासखंड एरवाकटरा में हरचन्दापुर।
*सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु ग्राम पंचायत*
विकासखंड औरैया में लुहियापुर एवं पुर्वा रहट, विकासखंड अजीतमल में चन्दनापुर दयाल सिंह, मलगवां एवं हालेपुर, विकासखंड भाग्यनगर में इटाहा एवं सिम्हारा, विकासखंड अछल्दा में मानिकपुर, रुरुकलां, साहूपुर, चन्दैया एवं रामपुर वैश्य, विकासखंड बिधूना में पसुआ, विमटामऊ, खानजहांपुर चिरकुआ, जौहर एवं ताजपुर बिधूना, विकासखंड एरवाकटरा में बरौना कलां, हमीरपुर रुरु, बल्लूपुर राजपुर, उमरैन, पटना एरवा, तुर्कपुर यासीन एवं एरवा कुइली।
[6/24, 19:17] Ram Prakash Sharma: *कार का लालच देकर हुई ऑन लाईन ठगी*

*हैकरों ने खाते में डलवाये 43 हजार*

*अछल्दा,औरया।* थाना क्षेत्र के रामपुर (बोंडेपुर) निवासी मुहम्मद इमरान के पास आयुर्वेदा कम्पनी से डाक द्वारा 20 तारीख को एक कूपन आया कूपन में 14 लाख 99 हजार रुपये कीमत की एक कार जीतने की बात लिखी हुयी थी , उसके बाद मुहम्मद इमरान के पास फोन नम्बर 9109281680 से कॉल आयी उसमें कहा गया कि कूपन में दिये गये हेल्पलाईन नम्बर 9163663195 पर बात कर लो उसके बाद इमरान ने हेल्पलाइन नम्बर पर बात की हैकर ने कूपन में अंकित प्राईज कोड बताने के लिये कहा तथा कूपन में अंकित ए वी सी नम्बर एस के 1405 बताने के लिये कहा नम्बर बताने के बाद हैकर ने 21 तारीख को फोन कर कहा आपके कूपन में जीते हुये रुपये आपके खाते में भेजा जायेगा इसके लिये आप अपना आधार नम्बर तथा बैंक एकाउंट नम्बर तथा आई एफ सी कोड नम्बर बता दें, हैकर को नम्बर बताने के बाद उसने अपना एकाउंट नम्बर 35934913170 पर प्रोसेसिंग फीस 9 हजार रुपये खाते डलवाने के लिये कहा तो 9 हजार रुपये उसके खाते में भेज दिया फिर उसी दिन दोबारा फोन आया कि जीएसटी फीस जमा करने के लिये 10 हजार 5 सौ रुपये की मांग की उसके इतने रुपये भी खाते में डाल दिये गये फिर 22 तारीख को दोपहर में फिर फोन आया कि आर टी आर फीस जमा करनी है 12 हजार 5 सौ रुपये और डाल दो इन्होंने 12 हजार रुपये भी डाल दिये उसके बाद 23 तारीख को दोपहर में फिर फोन आया कि साढ़े 11 हजार 5 सौ रुपये टीडीएस के लिये और डालो उसके बाद ही रुपये आपके खाते में आ जायेंगे फिर इन्होंने 11 हजार रुपये भी उसके खाते में डाल दिये जब इनके खाते से 43 हजार 5 सौ रुपये उसके खाते में पहुंच चुके थे फिर उसके बाद 18 हजार 5 सौ रुपये की फिर मांग की गयी लेकिन खाते में रुपये खत्म हो चुके थे जब इन्होंने दूसरे लोगों से राय ली तो लोगों ने इन्हें बताया कि तुम्हारे साथ ठगी हो चुकी है इसके बाद साईबर क्राइम 1930 पर इन्होंने अपनी शिकायत दर्ज करवा दी है l

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.