July 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया24जून*ट्रैक्टर समेत अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

औरैया24जून*ट्रैक्टर समेत अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

औरैया24जून*ट्रैक्टर समेत अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

*औरैया।* 28 अप्रैल 2022 को वादी राजेश कुमार पुत्र श्री प्यारेलाल निवासी ग्राम चौकी थाना अयाना द्वारा सूचना दी कि 22 अप्रैल 2022 की रात्रि को उनका ट्रैक्टर स्कार्ट पावर ट्रैक 439 नं0 UP79 F-8360 घर के सामने वाले प्लाट में खड़ा था जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रैक्टर मय ट्राली के चोरी कर ली गयी है , जिस सम्बन्ध में थाना अयाना के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी अजीतमल प्रदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्क्षय अयाना जितेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु खोजबीन की जा रही थी कि इसी क्रम में आज दिनांक 24 जून 2022 को मुखबिर की सूचना पर उक्त अज्ञात व्यक्ति को अयाना पुलिस टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर ट्रैक्टर न्यौरी राजपुर व ग्राम मई के मध्य सडक के किनारे मय चोरी के ट्रैक्टर के साथ समय करीब समय 02.10 बजे गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रवि कुमार उर्फ रवि गौतम पुत्र तुलाराम निवासी ग्राम चौकी थाना अयाना जनपद औरैया बताया गया तथा बरामद ट्रैक्टर के बारे में पूछे जाने पर बताया कि करीब दो माह पूर्व मैंने व अजीत कुमार उर्फ महात्मा पुत्र सुरजन सिंह निवासी ग्राम चौकी थाना अयाना जनपद औरैया एवं अनीस पुत्र अशोक कुमार व नीरज पुत्र राम लखन निवासीगण ग्राम पूठन थाना बढ़पुरा जनपद इटावा के साथ मिलकर हम चारों ने मिलकर राजेश कुमार पुत्र प्यारे लाल निवासी ग्राम चौकी थाना अयाना जनपद औरैया का ट्रैक्टर व ट्राली सहित चोरी किया था। आपसी बटबारे में हम लोगों ने ट्राली नीरज उपरोक्त को दे दी थी तथा हम तीनों के हिस्से में ट्रैक्टर आया था जो हम तीनो (रवि कुमार उर्फ रवि गौतम, अजीत कुमार उर्फ महात्मा, अनीस ) लोगों ने घने बीहड़ में ट्रैक्टर के बम्फर पर लिखे नम्बरों को खुर्च कर बम्फर से अलग कर छिपा दिया था जिसे शुक्रवार को मैं व अजीत व अनीश तीनो मिलकर ट्रैक्टर पर बैठ कर ठिकाने लगाने की तैयारी कर रहे थे , तभी आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया। बाकी मेरे अन्य दो साथी अजीत उर्फ महात्मा व अनीस भाग गये है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 महेश सिंह थाना अयाना जनपद औरैया, का0 अरुण कुमार थाना अयाना जनपद औरैया, का0 आलोक कुमार थाना अयाना जनपद औरैया, का0 ओमकार थाना अयाना जनपद औरैया व का0 रोहित कुमार थाना अयाना जनपद औरैया शामिल रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.