औरैया24जून*जायंट्स सहेलियों ने किया योगाभ्यास*
*आने जाने वाले राहगीरों को सहेलियों ने शर्बत वितरण किया*
*दिबियापुर,औरैया।* जायंटस दिबियापुर सहेली ने गुंजन मैरिज होम में योग शिविर का आयोजन किया। जिसमे गेल की योगा टीचर रेखा जयसवाल ने सहेलियों को योगाभ्यास कराया | योगाभ्यास में बताया गया कि काम के दौरान भी आप किस प्रकार से योगा कर सकते हैं,जिसके सम्बन्ध में छोटे-छोटे टिप्स दिए। कार्यक्रम समापन पर सभी को फल एवं जूस वितरण किया गया। योगाभ्यास में जायंट्स सहेली की कोआर्डिनेटर पूनम पुरवार एवं अध्यक्ष लक्ष्मी पोरवाल सहित सभी सहेलियों ने भाग लिया |
उधर जायंट्स ग्रुप ऑफ दिबियापुर (राइजिंग क्वीन्स) की अध्यक्षा रितु चदेरिया ( ऋतु वर्मा )के नेतृत्व में सेव वर्डस का संदेश दिया गया जिसमें पक्षियों के लिए हाथ से बने घर बनाए और उनके खाने के लिए भी इंतजाम किया । वहीं धूप से परेशान राहगीरों को शर्बत वितरण का भी कार्यकम किया । वहीं उनके द्वारा पिछले एक महीने से गुंजन मैरिज होम में योगाभ्यास का भी समापन हो गया।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*