July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया24जुलाई*मिशन शक्ति के तहत चलाया एन्टी रोमियो अभियान*

औरैया24जुलाई*मिशन शक्ति के तहत चलाया एन्टी रोमियो अभियान*

औरैया24जुलाई*मिशन शक्ति के तहत चलाया एन्टी रोमियो अभियान*

*औरैया।* रविवार 24 जुलाई 2022 को पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम के निर्देशानुसार थानों की एन्टी रोमियों टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों व स्कूल/कालेजों के आस-पास चेकिंग की गई। इस अवसर पर बिना कारण घूमने वाले लड़को /शोहदों की चेकिंग की गयी साथ ही साथ टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कालेजों में महिला/छात्राओं से उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध मे साइबर अपराधों से बचने व सोशल मीडिया का प्रयोग करने में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा छात्राओं को सशक्त व स्वावलंबन बनने व सशक्त करने के लिए महिला हेल्पलाइन नं0-1090,181,112, महिला अपराध की जानकारी देकर तथा उनके अधिकारो के प्रति जागरुक किया गया तथा अपील की गई की ।

*नाजायज शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

*वेला,औरैया।* उ0नि0 शिव नारायण सिंह मय हमराही थाना बेला द्वारा अभियुक्त सदन सिंह पुत्र हरपाल सिंह निवासी रिहुआ थाना इंदरगढ़ कन्नौज को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 35 क्वार्टर देशी नाजायज बरामद हुए हैं। इसी इसी थाने के उपनिरीक्षक भोला प्रसाद रस्तोगी मय हमराही थाना बेला द्वारा अभियुक्त आशीष पुत्र सुरेश चंद निवासी बडेराहार थाना बेला जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 15 क्वार्टर देशी नाजायज बरामद हुए हैं। इसी प्रकार से उप निरीक्षक भोला प्रसाद रस्तोगी मय हमराही थाना बेला द्वारा अभियुक्त इकलाख खां पुत्र सूबेदार निवासी बडेराहार थाना बेला जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 15 क्वार्टर देशी नाजायज बरामद हुए हैं।

*वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

*एरवाकटरा,औरैया।* उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार मय हमराह थाना एरवाकटरा जनपद औरैया पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त रामजीवन पुत्र भैरव प्रसाद निवासी ऐरवाकुईली थाना एरवाकटरा जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त विद्युत चोरी के मामले में वारंटी था। इसी तरह से इसी थाने के उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार मय हमराह थाना एरवाकटरा जनपद औरैया पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त हाकिम सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी इमिलिया नगला थाना एरवाकटरा जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त विद्युत चोरी चोरी के मुकदमा में वारंटी था।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.