September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया24अप्रैल*अज्ञात कारण से आग लगने से गेंहू के 25 गठा जले*

औरैया24अप्रैल*अज्ञात कारण से आग लगने से गेंहू के 25 गठा जले*

औरैया24अप्रैल*अज्ञात कारण से आग लगने से गेंहू के 25 गठा जले*

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव में अचानक अज्ञात कारणों से गेंहू के खेत मे रखे गठा में आग लग गई। जिससे आग से जलकर गेंहू के 25 गठा जल गये। सूचना पर पहुँची फायर बिग्रेड ने आग बुझाई।
समय से पहले आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो काफी बड़ा नुकसान हो सकता था।
थाना क्षेत्र के गांव खानपुर निवासी योगेंद्र पुत्र राजेन्द्र बाथम के खेत कुतुबपुर गांव के पास है। खेतो पर गेहूं की फसल खड़ी थी। जिसको काट करके उसके गठा बनाकर रखे थे। जिसमें किसी तरह रविवार की दोपहर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख ग्रामीण दौड़ पड़े तथा पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी सूचना पर पहुँची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया तब तक 25 गड्ढा जल कर राख हो गये थे। आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो सका।

Taza Khabar