July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया24अगस्त*यूपीआजतक चैनल में प्रधानाचार्य एसके शुक्ला से साक्षात्कार

औरैया24अगस्त*यूपीआजतक चैनल में प्रधानाचार्य एसके शुक्ला से साक्षात्कार

औरैया24अगस्त*यूपीआजतक चैनल में प्रधानाचार्य एसके शुक्ला से साक्षात्कार

आज यूपीआजतक न्यूज़ चैनल से जनपद औरैया की औद्योगिक नगरी दिबियापुर के वैदिक टैक्निकल एवम औद्योगिक इ0का0 के प्रधानाचार्य श्री एसके शुक्ला ने साक्षात्कार के दौरान  बताया कि विद्यालय में चार्ज लेने के बाद मैंने जो यहाँ की कुछ कमियों को महशूस किया है उसे अनवरत पहले से बेहतर बनाने का प्रयास कर रहा हूँ और काफी हद तक सुधार भी किया।

मैं स्वयं भी अपने आप मे अनुशासित रहकर कार्य करना पसंद करता हूँ और विद्यालय के बच्चों एवं अध्यापको को भी अनुशासन में रहकर कार्य करने की शिक्षा देता हुँ।

प्रधानाचार्य जी ने बताया कि अनुशासित रहने के दौरान सबसे पहले विद्यालय में बच्चों को मोबाइल फोन लेकर आने पर प्रतिबंध लगाया। विद्यालय में मोबाइल लाने पर बच्चे को तत्काल प्रभाव से विद्यालय से निष्कासित कर ने के बाद बच्चे के गार्जियन को लाने के बाद ही विद्यालय में प्रवेश दिया जाता है।

दिबियापुर से सत्यप्रकाश बाजपेयी की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक

 

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.