January 25, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया24अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की प्रमुख खबरें

औरैया24अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की प्रमुख खबरें

औरैया24अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की प्रमुख खबरें

[24/10, 5:47 am] +91 96283 30454: *जिलाधिकारी के आदेश पर चलाया गया मिशन समाधान अभियान* *- अवैध कब्जा करने वाले लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया* *औरैया।* विकासखंड व कोतवाली औरैया क्षेत्र की ग्राम पंचायत जैतापुर क्षेत्र के लेखपाल ने कुछ ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी के आदेश पर मिशन समाधान चलाया। सरकारी जगह पर कब्जा किए जाने को लेकर कोतवाली में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिस पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। राजस्व विभाग द्वारा ग्राम पंचायत में अवैध निर्माण का चिन्हांकन किया गया है। आगे कब्जा हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही जुर्माना वसूलने की कार्रवाई होगी। .विकासखंड औरैया क्षेत्र ग्राम पंचायत जैतापुर के लेखपाल नीलेश कुमार ने जिला अधिकारी के आदेश पर मिशन समाधान के तहत ग्राम पंचायत की अवैध जगह पर कब्जा करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ग्राम जैतपुर की गाटा संख्या 198 बंजर पर श्याम किशोर पुत्र नाथूराम द्वारा मंदिर व चाहरदिवारी बनाकर स्थाई कब्जा किए हुए हैं। जिसकी पैमाइश कर चिन्हांकन कर दिया गया है। तथा गाटा संख्या 311 खाद के गड्ढे पर राधे मोहन पुत्र गंगा प्रसाद द्वारा पक्का निर्माण कर स्थाई कब्जा किए हुए हैं। तथा धर्मेंद्र कुमार पुत्र शिव शर्मा द्वारा भी पक्का निर्माण कार्यकर अवैध कब्जा किए हुए हैं। गाटा संख्या 308 खेल के मैदान पर गांव के ही आशुतोष पुत्र उर्वीधर द्वारा पक्का निर्माणकार्य कर कब्जाकर लिया गया है। जिसकी मौके पर पैमाइश कर चिन्हांकन कर दिया गया है। गाटा संख्या 194 तालाब पर राधा मोहन पुत्र गंगा प्रसाद व अजय कुमार पुत्र चंद्र दत्त, प्रदीप कुमार पुत्र सोनेलाल, दलबीर सिंह पुत्र बलबीर सिंह व राजवीर सिंह पुत्र दलबीर सिंह के द्वारा शौचालय बनाकर तालाब के किनारे कब्जा किए हुए हैं। जिसकी पैमाइश कर चिंहाकन कर दिया गया है। इसके अलावा ग्राम पंचायत की मजरा मिर्जापुर बेरमशाह में रूबी देवी पत्नी बृजलाल, बृजलाल पुत्र मोहन सरकारी भूमि एवं कुएं पर अवैध कब्जा किए हुए हैं। जिसकी पैमाइश का निशान देही कर दी गई है।उपरोक्त लोगों के विरुद्ध धारा 2/3 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 के तहत अभियोग पंजीकृत करने की गुहार लगाई गई है। उपरोक्त नामजद लोगों के खिलाफ मामले का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।चलायें गये अभियान के मौके पर एसडीएम औरैया ने कहा कि सभी के अवैध कब्जे हटाए जाएंगे और जुर्माना वसूला जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान आशुतोष यादव, लेखपाल नीलेश कुमार, नायब तहसीलदार और राजस्व कर्मियों सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहा। मौके पर सीमांकन कर निशान देही करते राजस्व कर्मी और पुलिस प्रशासन रहा।
[24/10, 5:47 am] +91 96283 30454: *विद्युत उपकेंद्र रूपपुर सहार के कीरतपुर फीडर की विद्युतापूर्ति छिन्न-भिन्न*

*लगभग 18 घंटे बंद रही बिजली उपभोक्ता हुए बुरी तरह हलकान*

*बिधूना,औरैया।* विद्युत उपकेंद्र रूपपुर सहार के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के प्रति अपनाए जा रहे उदासीन रवैए के चलते आए दिन विद्युतापूर्ति बुरी तरह छिन्न भिन्न चल रही है। पिछले लगभग 18 घंटे तक कीरतपुर फीडर से संबंधित ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद रहने से उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतें उठानी पड़ी। बिजली के अभाव में पूरी रात उपभोक्ता भीषण गर्मी उमस और मच्छरों के कारण परेशान रहे। बिधूना क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र रूपपुर सहार के संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों के ग्रामीण क्षेत्र के प्रति अपनाए जा रहे उदासीन रवैए के चलते कीरतपुर फीडर से संबंधित ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति आए दिन छिन्न-भिन्न चल रही है जिसके चलते आम उपभोक्ता बेहद परेशान है। .पिछले लगभग 18 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रहने के कारण खासकर रात्रि में भीषण गर्मी उमस और मच्छरों के कारण उपभोक्ता नींद भी नहीं ले सके है। बिजली आपूर्ति गड़बड़ाने से जहां आम उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं वही नलकूप के साथ ही आटा चक्कियां आदि छोटे-मोटे कुटीर उद्योग धंधे भी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। सबसे गौरतलब बात तो यह है कि इस समय किसानों को फसलों की सिंचाई व खेतों की पलेवा के लिए पानी की बड़े पैमाने पर आवश्यकता है किंतु बिजली आपूर्ति गड़बड़ रहने के कारण नलकूपों से सिंचाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। विद्युत संकट से पीड़ित उपभोक्ताओं ने शासन व जिला प्रशासन से जल्द विद्युत उपकेंद्र रूपपुर सहार से जुड़े कीरतपुर फीडर की विद्युतापूर्ति सुनिश्चित कराए जाने की मांग की करते हुए जल्द समस्या का निराकरण न होने पर इसके खिलाफ आंदोलनात्मक कदम उठाने की भी चेतावनी दी है।
[24/10, 5:47 am] +91 96283 30454: *शिवपुर बिकूपुर मुर्चा गांवों में नहीं हुई सफाई गंदगी ने लोगों की मुसीबत बढ़ाई*

*दीपावली त्यौहार के बावजूद भी सफाई को गांव नहीं पहुंचे सफाई कर्मी*

*बिधूना,औरैया।* विकासखंड अछल्दा की ग्राम पंचायत शिवपुर बिकूपुर में सफाई के लिए यूं तो सफाई कर्मी वर्षों से तैनात है लेकिन सफाई के लिए यह यदि साल में एक बार भी गांव पहुंच जाए तो गनीमत होती है और साल में जब एक दो बार सफाई के लिए यह सफाई कर्मी गांव में जाते भी है तो सिर्फ प्रभावशाली कुछ तथाकथित लोगों के दरवाजे पर नाली में सफाई की खानापूर्ति कर बैरंग वापस चले जाते हैं। .सफाई कर्मियों की तैनाती होने के बावजूद भी सफाई न होने से बिकूपुर गांव की गलियां नालियां गंदगी से बजबजा रही है वहीं जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं जिससे उठ रही दुर्गंध के साथ ही उसमें मच्छर व बैक्टीरिया तेजी से पनप रहे हैं जिसके कारण संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका से ग्रामीण बेहद भयभीत है। सबसे दिलचस्प और गौरतलब बात तो यह है कि दीपावली का त्योहार सन्निकट होने के बावजूद भी शिवपुर बिकूपुर में सफाई कर्मी आज तक सफाई के लिए नहीं पहुंचे हैं। सफाई न होने को लेकर ग्रामीणों में ग्राम पंचायत विकास विभाग के प्रति नाराजगी भड़क रही है। भाकियू अराजनैतिक के जिला प्रवक्ता डॉ धीरेंद्र सिंह सेंगर, भाकियू अराजनैतिक के बिधूना तहसील संगठन मंत्री अनिल कुमार सिंह सेंगर, भाकियू अराजनैतिक के अछल्दा ब्लाक उपाध्यक्ष करन सिंह शाक्य, जयपालसिंह दोहरे, बीरेंद्र सिंह दोहरे, अशोक सक्सेना आदि किसान नेताओं व पीड़ित ग्रामीणों ने जल्द बिकूपुर गांव की सफाई कराए जाने की जिला प्रशासन से मांग करते हुए शीघ्र सफाई न कराए जाने पर इसके खिलाफ ब्लॉक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी है।
[24/10, 5:47 am] +91 96283 30454: *राशन कार्ड से वंचित परिवारों की पहचान बनेगी फेमिली आइडी*

*शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हासिल करने में बनेगी सहारा*

*औरैया। 23 अक्टूबर 2024-* जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने जनपद वासियों को फेमिली आईडी बनाने/बनवाने के लिए सम्बंधितों को निर्देशित किया है कि विभागीय योजनाओं से जुड़े पात्रों की फेमिली आईडी (पहचान पत्र) बनवाना सुनिश्चित करें, जिससे शत-प्रतिशत लोगों को फेमिली आईडी के रूप में अपना पहचान पत्र मिल सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनांतर्गत राशन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बने राशन कार्ड एक तरह से पहचान पत्र का भी काम करते हैं। राशन कार्ड की पात्रता सूची से बाहर आयकर दाता व सुविधा संपन्न तमाम परिवार ऐसे हैं जिनके राशन कार्ड नहीं हैं। ऐसे में फेमिली आईडी उनकी पहचान बनेगी। .फेमिली आईडी बनाने के लिए पोर्टल पर आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। जिनके पास राशन कार्ड है उनकी फेमिली आईडी राशन कार्ड की संख्या को माना जायेगा। प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश में निवास करने वाले सभी परिवारों की जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, फेमिली आईडी बनाने की योजना शुरू की है। इसी फेमिली आईडी से ही भविष्य में शासन की संचालित योजनाओं का ऐसे परिवार लाभ हासिल कर सकेंगे। ऐसे में जो परिवार सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं वह भी स्वेच्छा से फैमिली आईडी प्राप्त कर सकते हैं। फेमिली आईडी को आधार नंबर होना अनिवार्य: फेमिली आईडी के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर होना जरूरी है। इसके साथ ही उनका आधार नंबर किसी मोबाइल नंबर से लिंक होना भी अनिवार्य है ताकि परिवार के सभी सदस्यों का मोबाइल नंबर ओटीपी के जरिए सत्यापित हो सके। यदि आधार से लिंक नंबर बदल गया है तो आवेदक को नवीन व सही मोबाइल नंबर आधार से लिंक कराते हुए अपडेट कराना होगा।
*कैसे करें फेमिली आईडी के लिए आनलाइन आवेदन* आवेदक को अपना पंजीकरण फेमिली आईडी पोर्टल (फेमिली आईडी डाट यूपी ‘डाट गवर्नमेंट डाट इन) पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से करना होगा। आवेदक अपने नाम व मोबाइल नम्बर के माध्यम से मोबाइल ओटीपी व कैप्चा का उपयोग कर पोर्टल पर पंजीकरण पूर्ण करेगा। यदि परिवार के पास पूर्व से राशन कार्ड उपलब्ध है तो फैमिली आईडी पोर्टल पर आधार नंबर के साथ लागिंग करने पर यह मैसेज प्रदर्शित होगा कि आपके परिवार की फेमिली आईडी उपलब्ध है। आवेदक दिए गए टैब पर क्लिक करके अपना फेमिली आईडी प्रिंट-डाउनलोड कर सकते हैं।
[24/10, 5:47 am] +91 96283 30454: *ग्राम प्रधान एवं स्थानीय प्राधिकारी उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन*

*मिशन निपुण भारत अभियान और विद्यालय कायाकल्प पर हुई विस्तृत चर्चा*

*फोटो-कार्यशाला में मौजूद लोग*

*सहार,औरैया।* बुधवार को सहार के संस्कार गार्डन में एक दिवसीय ग्राम प्रधान एवं स्थानीय प्राधिकारी उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख आकाश कुमार उर्फ ऋषि, खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा, खंड विकास अधिकारी आदित्य कुमार तिवारी, एडीओ पंचायत प्रवीण कुमार राजपूत, एडीओ एजी सुरेंद्र कुमार और एसआरजी सुनील दत्त राजपूत ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।कार्यक्रम में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर चयनित 10 छात्रों को ब्लॉक प्रमुख द्वारा विज्ञान किट वितरित की गई। इस अवसर पर एसआरजी सुनील दत्त राजपूत ने मिशन निपुण के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की, जो 5 जुलाई 2021 को प्रारंभ हुआ था। .उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य कक्षा 1 से 3 तक के छात्रों को भाषा और गणित में दक्ष बनाना है।कार्यशाला में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन अरुण कुमार ने डीबीटी के महत्व पर जानकारी दी, जबकि विनय कुमार वर्मा ने ग्राम प्रधानों द्वारा विकासखंड में किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। विश्वनाथ सिंह ने विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के दायित्वों की चर्चा की। ब्लॉक प्रमुख आकाश कुमार ने इस तरह की कार्यशालाओं को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होता है और प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का अवसर मिलता है। खंड विकास अधिकारी आदित्य कुमार तिवारी ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा से ही मनुष्य का सर्वांगीण विकास संभव है, इसलिए हमें हर कठिनाई का सामना करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए। खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने शिक्षकों और प्रधानों से विद्यालय कायाकल्प के 19 पैरामीटर जल्द पूर्ण करने का आग्रह किया और विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में सहयोग देने की अपील की। एसआरजी सुनील दत्त राजपूत ने जनप्रतिनिधियों से 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को बंद न करने की अपील की और भरोसा दिलाया कि इस वर्ष विद्यालयों में 50 से अधिक छात्रों का नामांकन कराने का प्रयास किया जाएगा। प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष प्रतिनिधि बंटी सेंगर ने सभी ग्राम प्रधानों से कार्यक्रम के कार्यों को शीघ्र करने के लिए आग्रह किया। कार्यशाला के दौरान कंपोजिट विद्यालय बहलोलपुर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया, साथ ही सोशल मीडिया आधारित नाट्य मंचन भी किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक अध्यापक अवनीश कुमार और एकेडमिक रिसोर्स पर्सन विश्वनाथ यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर विकासखण्ड के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व ग्राम सभाओं के प्रधान रहें।
[24/10, 5:47 am] +91 96283 30454: *न्यायालय ने शादी के उद्देश्य से युवती को भगा ले जाने के दो आरोपियों को किया दोष मुक्त*

*अपर जिला सत्र न्यायाधीश एफटीसी प्रथम अतीक उद्दीन ने सुनाया निर्णय*

*थाना अजीतमल में वर्ष 2011 में दर्ज हुआ था मुकद्दमा*

*आरोपी रतीराम के अधिवक्ता सुरेश कुमार मिश्र एडवोकेट ने की थी पैरवी*

*औरैया।* थाना अजीतमल क्षेत्र से एक नाबालिग लड़‌की को बहला- फुसलाकर ले जाने 13 वर्ष पुराने मामले में अपर जनपद एवं सत्र न्यायालय ने निर्णय सुनाते हुए अभियुक्तगणों सलीमा व रतीराम को दोषमुक्त करते हुए बरी कर दिया।
वादी ने कोर्ट में 156 (3) दO प 0 सं0 के तहत थाना अजीतमल में रिपोर्ट लिखाई थी कि उसके पुत्र की शादी 3 जून 2011 को होनी थी जिससे शादी की तैयारियों के लिए कपड़े न जेवर आदि सामान उसने घर पर जोड़ रखा था। बीते 6 मई 2011 को करीव रात्रि 8 बजे कुँअर उर्फ पुतई, सलीमा, महेंद्र ,मेम्बर सिंह एवं जगराम आये इन लोगों को पहले से जानता था। उनका उसके घर आना जाना था। रात हो जाने के कारण सलीमा व मेंबर सिंह घर पर सो गये। वादी की रात में नींद खुली तो घर आये मेहमान व उसकी 16 वर्षीया पुत्री नदारत मिली। खोज करने पर पता चला कि सलीमा पत्नी उम्मेद अली निवासी भदसान (अजीतमल) व रतीराम पुत्र रामलाल निवासी मुड़ेना रूप शाह उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर ले गये। चार्जशीट के बाद यह मुकदमा ए० डी० जे० कोर्ट में चला। बचाव पक्ष के वकील विष्णुहरि दुवे व सुरेश कुमार मिश्रा ने अभियोजन के बयान से स्पस्ट कर घटना को गलत बताया। कोई चतुदर्शी साक्षी नहीं है। अभियोजन व बचावपक्ष को सुनने के बाद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एफ० टी० सी० प्रथम अतीक उद्दीन ने दोनों अभियुक्त सलीमा व रतीराम को दोषमुक्त कर बरी करने का निर्णय पारित किया। अधिवक्ता सुरेश मिश्र ने बताया कि उन्होंने एक अत्यंत गरीब और लाचार अभियुक्त रतीराम कि की बिना किसी फीस लिए की थी जोरदार और प्रभावी पैरवी की थी।
[24/10, 5:47 am] +91 96283 30454: *सीआईएसएफ ने अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण में डेमो देकर विद्यार्थियों को किया प्रशिक्षित*

*फोटो-सुरक्षा प्रशिक्षण*

*दिबियापुर,औरैया।* एनटीपीसी में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) इकाई ने ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल दिबियापुर में एक व्यापक अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों और कर्मचारियों को अग्नि आपात स्थितियों का प्रभावी ढंग से जवाब देने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल से लैस करना था।
कार्यक्रम में 400 से अधिक छात्र और स्टाफ सदस्य शामिल हुए, जहां सीआईएसएफ अधिकारियों ने अग्निशामक यंत्रों, अग्नि अलार्म और आपातकालीन निकास प्रक्रियाओं के उचित उपयोग का प्रदर्शन किया। वास्तविक जीवन परिदृश्यों का अनुकरण करने और प्रतिभागियों को आग लगने की स्थिति में अपनी प्रतिक्रिया का अभ्यास करने के लिए एक मॉक फायर ड्रिल भी आयोजित किया गया था। सीआईएसएफ की तरफ से राकेश कुमार असिस्टेंट कमांडेंट, विकास कुमार, इंस्पेक्टर फायर,हेड कांस्टेबल सत्यनारायण कुमावत हेड कांस्टेबल एस ए राजू मौजूद रहे। विकास कुमार ने शैक्षणिक संस्थानों में अग्नि सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया, यह बताते हुए कि यह एक सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आपात स्थितियों में जान बचाने के लिए जागरूकता और त्वरित कार्रवाई के महत्व पर प्रकाश डाला। हेड कांस्टेबल सत्यनारायण कुमार और एस ए राजू ने प्रशिक्षण में अग्नि सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया एवं डेमो देकर विद्यार्थीयों को प्रशिक्षित किया, जिसमें संभावित आग के खतरों की पहचान करना, विभिन्न प्रकार की आग को समझना और आपात स्थिति में सुरक्षित रूप से भवनों से बाहर निकलना शामिल है। छात्रों ने इंटरैक्टिव सेगमेंट में सक्रिय रूप से भाग लिया, जहां उन्होंने अग्निशमन उपकरणों का उपयोग करना सीखा।
ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल की प्राचार्य राजेश मिश्र ने सूचनात्मक सत्र आयोजित करने के लिए सीआईएसएफ इकाई का आभार व्यक्त किया। उन्होंने छात्रों और कर्मचारियों को आपात स्थितियों के लिए तैयार करने और सुरक्षित शिक्षण वातावरण सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर दिया। विद्यालय को दिए संदेश में प्रबंधक नवनीत गुप्ता ने कहा कि अग्नि सुरक्षा कार्यक्रम स्कूल की व्यापक सुरक्षा पहल का हिस्सा है। ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल अपने छात्रों के बीच सुरक्षा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नियमित रूप से स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग करता है, उन्हें स्कूल परिसर के भीतर और बाहर दोनों आपातकालीन स्थितियों के लिए तैयार करता है। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ और भविष्य में सुरक्षा मानकों और जागरूकता बनाए रखने के लिए इस तरह के अधिक कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता के साथ हुआ।
[24/10, 5:47 am] +91 96283 30454: *पुलिस अधीक्षक ने की महिला बीट आरक्षी गोष्ठी*

 

*औरैया।* पुलिस अधीक्षक अभिजित आर.शंकर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय ककोर स्थित सभागार कक्ष में महिला बीट आरक्षियों को शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति- 5.0 अभियान के तहत महिलाओं को जागरूक करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए । गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक औरैया आलोक मिश्रा व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।
[24/10, 5:47 am] +91 96283 30454: *मेंटीनेंस के चलते पांच घंटे तक बंद रहा फाटक*

*जाम में फंसे रहे वाहन और राहगीर*

*सप्ताह में कई घटनाओं से सड़क यातायात प्रभावित*

*कंचौसी,औरैया।* कंचौसी रेलवे क्रासिंग बूम मरम्मत के चलते पूरे दिन फाटक बंद रहने से राहगीर और वाहन चालकों को भरी मुसीबत हुई।बिना जानकारी के जाम फंसे वाहनो दोनों तरफ लंबी लाइन लगी रही।
कंचौसी रेलवे फाटक पर सड़क यातायात बुरी तरह चरमरा गया है क्योंकि आए दिन किसी न किसी समस्या के कारण सड़क आवागमन मुश्किल हो गया। सप्ताह भर से फाटक पर ट्रक फसने,भूसे की भरी ट्राली पलटने, ट्रक के फाटक बूम तोड़ने और बुधवार को तकनीकी टीम के फाटक मेंटीनेश वर्क के चलते ग्यारह बजे लेकर शाम चार बजे के बाद तक क्रासिंग बंद रही। इससे दोनों तरफ वाहन फंसे रहे। राहगीर और स्कूली बच्चे भी जाम में फंस गए। लोगों को फाटक मरम्मत की पहले से जानकारी विभाग के न देने से भी काफी दिक्कत हो गई। आए दिन फाटक बंद रहने की समस्या राहगीर वाहन चालक और कस्बा वाशियो के लिए मुसीबत बन गई हैं।
[24/10, 5:47 am] +91 96283 30454: *डिप्टी सीएमओ की पत्नी का आवास में संदिग्ध परिस्थति में मिला शव*

*अजीतमल अस्पताल कालौनी में अपनी पत्नी के साथ रहते थे: डिप्टी सीएमओ*

*अजीतमल,औरैया।* कस्बे के सीओ कालौनी में बने डाक्टरो के आवास में रहने वाले औरैया में तैनात डिप्टी सीएमओ विक्रम स्वरूप की पत्नी का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला है, मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
औरैया जिला अस्पताल में तैनात डिप्टी सीएमओ डा0 विक्रम स्वरूप पुत्र राम स्वरूप पहले अजीतमल सीएचसी में तैनात थे, जिसके चलते वह अभी भी डाक्टरों के आवास के दूसरी मन्जिल पर बने दो कमरों के आवास में अपनी दूसरी पत्नी सृष्टि 46 वर्ष के साथ रह रहे थे। उनकी पत्नी की तबियत काफी दिनो सें खराब चल रही थी। जिससे वह चलने फिरने में भी लाचार थी। बुधवार को डा0 विक्रम स्वरूप ने 112 पर सूचना दी कि उनकी पत्नी ने आत्म हत्या कर ली है। जब मौके पर पुलिस पहुची तो उनकी पत्नी का शव जमीन पर पड़ा था तथा सिर पर चोट के निशान थे जमीन पर खून गिरा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पेास्टमार्टम के लिये भेजा है। वही डा0 विकम्र स्वरूप ने बताया कि मंगलवार को उनके पिता की तबियत खराब थी जिन्हें दिखाने जाना था, तभी उसकी पत्नी सृष्टि वेड से गिर गयी थी। भारी बजन होेने के चलते उनको वह उठा नही सके, जिसके चलते उन्होंने यह कहते हुए कि जब सही हो जाओ तो उठ जाना और वाहर से ताला लगा कर अपने पिता को दिखाने चले गये। जब वह आज वापिस आये तो वह मृत अवस्था मे मिली। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी। सूचना पर पहुचे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार एवं फारेसिक टीम ने मौके के साक्ष्य जुटाये। इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 112 पर डाक्टर द्वारा पत्नी के सुसाइड करने की सूचना दी गयी थी। शव का पंचनामा भर कर पोस्ट मार्टम के लिये भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।
[24/10, 5:47 am] +91 96283 30454: *पुलिस टीम ने पांच चोरों को चोरी के सामान सहित किया गिरफ्तार*

*औरैया।* आज 23 अक्टूबर बुधवार को थाना दिबियापुर पुलिस टीम चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में ग्राम वैसुन्धरा में मामूर थे, कि जरिये मुखविर खास सूचना मिली कि कल 21/22 अक्टूबर 2024 की रात्रि में पीताम्बरपुर गाँव के खेतों से पम्पिंग इंजन सेट के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर विभिन्न धाराओं में पंजीकृत किया गया। बीएनएस से सम्बन्धित चोर अपने आटो यूपी 79 एंटी 4398 से कही जाने की फिराक में कन्हई पुर्वा पुलिया के पास खडे हैं, यदि शीघ्रता की जाये तो पकडे जा सकते हैं। . प्राप्त सूचना पर थाना दिबियापुर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक घेराबन्दी कर चोरों को कन्हई पूर्वा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार किए गये अभियुक्तों में करन सिंह नायक पुत्र गंगा सिंह उर्फ बिजली निवासी ग्राम बख्ताबरपुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया उम्र करीब 27 वर्ष, हरभजन सिंह उर्फ भूरे पुत्र विजय किशोर निवासी ग्राम कन्हई का पुर्वा थाना दिबियापुर जनपद औरैया उम्र करीब 24 वर्ष, लखवीर सिंह पुत्र विजय किशोर निवासी ग्राम कन्हई का पुर्वा थाना दिबियापुर जनपद औरैया उम्र करीब 21 वर्ष, नीलेश कठेरिया उर्फ ईशू पुत्र सत्यनारायन कठेरिया निवासी ग्राम सरांय मलपुरा थाना बसरेहर जिला इटावा उम्र करीब 27 वर्ष व हाल निवासी एसबीआई एटीएम के पास झाबर का पुर्वा रोड कृष्णा नगर थाना दिबियापुर जनपद औरैया, विपत्ति विनाशन सिंह उर्फ लल्ला कठेरिया पुत्र रामदास निवासी ग्राम पाता थाना फफूँद औरैया व हाल निवासी एसबीआई एटीएम के पास झाबर का पुर्वा रोड कृष्णा नगर थाना दिबियापुर जनपद औरैया उम्र करीब 42 वर्ष शामिल हैं। अभियुक्त गणों के कब्जे से एक अदद इंजन मय पंपिंग सेट, (चार टुकड़ों में) इसके अलावा पांच नग एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार,हे0का0 अखिलेश कुमार, का0 ब्रजेश शर्मा, का0 आकाश कुमार,का0 विशाल तंवर, चालक हे0का0 कैलाश मिश्रा आदि मौजूद रहें।
[24/10, 5:47 am] +91 96283 30454: *संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन*

*अजीतमल,औरैया।* ब्लॉक के संकुल अमावता के कौशलेंद्र माध्यमिक विद्यालय में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख रजनीश पाण्डेय, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे देवी सिंह गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री अरविंद राजपूत के द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलन कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। .रजनीश पांडेय ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि छात्र जीवन में शिक्षा के साथ साथ खेलकूद का भी बहुत महत्व है। क्योंकि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है।परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने अपना दम खम दिखाते हुए खो-खो, कबड्डी, गोला फेंक, 50,100,200 मीटर आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। कबड्डी प्राथमिक स्तर बालक और बालिका वर्ग में गौहानी खुर्द एवं मलगवा, कबड्डी जूनियर स्तर पर बालक और बालिका वर्ग में गौहानी खुर्द एवं हनुमानगढ़ी, खो-खो जूनियर स्तर पर बालक और बालिका वर्ग में गौहानी खुर्द एवं कौशलेंद्र विद्यालय की टीम विजेता रही। इसके अलावा 50 ,100, मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में राजीव कुमार कंपोजिट छीतापुर, ऋषभ गौहनी कला, बालिका वर्ग में संध्या विजेता रही। जूनियर वर्ग में कार्तिक पचदेवरा एवं जितेंद्र हनुमानगढ़ी विजेता रहे। वही गोला फेंक में जूनियर स्तर से बालिका वर्ग में अंशी गौहानी कला एवं बालक वर्ग में मुनेश ने बाजी मारी। विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। खेल प्रभारी नोडल संकुल शिक्षक जितेंद्र पाल सिंह के द्वारा निष्पक्ष प्रतियोगिता कराई गई। उन्होंने बताया ये विजेता छात्र – छात्राएं ब्लॉक स्तर पर आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका मनीष मिश्र, मनोज भदौरिया, पवनेद्र दीक्षित, शिवम चौहान, प्रेम सिंह ने अदा की। इस मौके पर एआरपी अमर सिंह, प्रशांत शुक्ला, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दीपक दुबे, प्रधानाचार्य लक्ष्मी देवी, रमन यादव, शैलेश गुप्ता, गोविंद तिवारी, सीमा राजपूत, नरेंद्र कुशवाहा, विपिन कुमार, असलम, गिरीश पोरवाल, जय नारायन, इंद्रपाल सिंह आदि सहित संकुल के शिक्षक मौजूद रहें।
[24/10, 5:47 am] +91 96283 30454: *अजगव खंडन का मनमोहक मंचन,परशुराम लक्ष्मण संवाद से दर्शक हुए आनंदित*

*धनुष टूटते ही लगे जय श्री राम के नारे*

*अजीतमल,औरैया।* अटसू महोत्सव के अंतर्गत अटसू सब्जी मंडी में बीते सोमवार से आयोजक मंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय रामलीला तथा विशाल धनुष यज्ञ कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने राम दरबार की आरती उतारकर और फीता काटकर किया। शुभारंभ के बाद मंगलवार की रात्रि सुप्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा धनुष भंग लीला का सुंदर मंचन किया गया।
वहीं इस दौरान हास्य कलाकार की भूमिका ने दर्शकों को लोटपोट होने पर मजबूर कर दिया वहीं रामलीला में सुरक्षा की दृष्टिकोण से भारी पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा तथा लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाया। .अटसू कस्बा के सब्जी मंडी में रामलीला कमेटी के तत्वाधान में दो दिवसीय रामलीला में मंगलवार को कलाकारों द्वारा धनुष भंग लीला का सुंदर मंचन किया गया। सीता स्वयंवर में श्री राम ने शिव धनुष को उठाया तो पूरा पांडाल जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। रामलीला की शुरुवात में जनकपुर में राजा जनक अपनी पुत्री सीता के स्वयंवर के लिए देश देशांतर के राजाओं को बुलवाते हैं और शिव धनुष को उठाने व प्रत्यंचा चढ़ाने की शर्त रखते हैं, कोई भी राजा धनुष को हिला नहीं पाता है। राजा जनक का अभिनय कर रहे लल्ला दुबे स्वामी जी ककोर औरैया ने अपने कुशल अभिनय से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।बाणासुर की भूमिका उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध कानपुर से पधारे देवेंद्र सिंह गौर ने बखूबी निभाया। इस दौरान रावण बाणासुर संवाद देख दर्शक रोमांचित हो उठे ।
अंत में प्रभु श्रीराम विश्वामित्र की आज्ञा से शिव धनुष को उठाकर प्रत्यंचा चढ़ाते हैं,फिर सीता जी का विवाह हो जाता है। शिव धनुष तोड़ने की आहट हिमालय पर्वत तक जाती है। धनुष टूटने पर हुई घनघोर गर्जना सुन तपस्या में लीन महर्षि परशुराम की तंद्रा भंग हो गई और वह मिथिलापुरी जा पहुंचे तत्पश्चात लक्ष्मण परशुराम के चुटीले संवाद होते हैं, वहीं रामलीला में हास्य कलाकार की भूमिक में पंकज अवस्थी कुठौंद जालौन ने दर्शकों को लोटपोट कर दिया। इस दौरान रामलीला में सुरक्षा की दृष्टिकोण से भारी पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा तथा लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाया।कार्यक्रम में राम की भूमिका कानपुर के सचिन दुबे ने,लक्ष्मण की भूमिका कानपुर के रोहित दुबे ने निभाई। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्षा इंदु स्वदेश प्रकाश पोरवाल, प्रतिनिधि स्वदेश प्रकाश पोरवाल, अधिशासी अधिकारी समस्त सभासद सहित क्षेत्रीय महिला पुरुष बच्चें भी मौजूद रहें।

Taza Khabar