[24/10, 5:34 PM] Ram Prakash Sharma: *औरैया 24 अक्टूबर 2021* *18 वर्ष की आयु हो गई पूरी तो,मतदाता सूची में नाम जुड़वायें-उप जिला निर्वाचन अधिकारी*
यदि 18 वर्ष पूरे हो गए हों तो मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाएं। आगामी एक नवम्बर से संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान शुरू हो रहा है। इस दौरान नया नाम जुड़वाने, संशोधन कराने का मौका है। यदि विधान सभा क्षेत्र बदल गया है तो भी बदलाव करवा सकते हैं। सभी प्रकार के आवेदन डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एनएसवीपी डॉट इन एवं वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने बताया कि अगले वर्ष प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूचियों को अपडेट कर त्रुटिहीन बनाने के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान एक नवंबर से शुरू होगा। पुनरीक्षण कार्यक्रम के बीच विशेष अभियान भी चलाए जाएंगे। सात नवम्बर को पहला विशेष अभियान होगा। इसके बाद 13, 21 और 28 नवम्बर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। विशेष अभियान के दिन अपने मतदान केन्द्र पर पहुंच कर मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने का अवसर होगा। बीएलओ और चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारी कर्मचारी मतदान केन्द्रों पर ही मौजूद रहेंगे।
उन्होने निर्देश दिया कि पिछले चुनाव में कम मतदान वाले बूथो पर विशेष तौर पर ध्यान देते हुए मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जाये। उन्होने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार जेण्डर रेशियो को भी मतदाता सूची में संतुलित किये जाने की आवश्यकता है। कहा कि गरूड़ एप से बीएलओ संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य करेंगें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने वोटर हेल्प लाइन के बाद बीएलओ के लिए गरुड़ एप लांच किया है। इसके तहत बीएलओ अपने स्मार्ट मोबाइल में इस साफ्टवेयर को अपलोड कर घर-घर जाकर मतदाता सूची में नाम बढ़ाने, संशोधन, विलोपन का कार्य करेंगे। इससे मतदाताओं को जहां सहूलियत होगी, वहीं पारदर्शिता व समय की भी बचत होगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर हो मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार कराने को कहा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद में ट्विटर हैंडल, इंस्टाग्राम, सोशल मीडिया, फेसबुक, यू-ट्यूब आदि सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रमों की गतिविधियों का प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराया जाए। सोशल मीडिया सेे संबंधित पेजो पर फालोअर्स की संख्या बढाने पर विशेष ध्यान दिया जाए।
[24/10, 5:51 PM] Ram Prakash Sharma: *औरैया 24अक्टूबर 2021* *कौशल विकास मिशन हुनरमंदों को दिलाएगा रोजगार*
*कानपुर में पांडु नगर स्थित आईटीआई में आयोजित हो रहा रोजगार मेला*
*रोजगार मेले में 50 से अधिक कंपनियां कर रहीं प्रतिभाग*
जिले में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्रों को रोजगार से जोडऩे के लिए कानपुर में पांडु नगर स्थित आईटीआई परिसर में मंडल स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिभाग करने के लिए जिले से सैकड़ों की संख्या में प्रशिक्षु जाएंगे।
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत 26 अक्टूबर को पांडु नगर कानपुर में आईटीआई परिसर में विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। ज़िलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया की शासन द्वारा प्रदेश के बेरोज़गारों को रोज़गार का अवसर प्रदान किया जा रहा है ।कौशल विकास मिशन के ज़िला प्रबन्धक अतुल सिंह की मानें तो शासन की मंशानुसार हुनरमंदों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से जिले में निशुल्क प्रशिक्षण विभिन्न ट्रेडों में दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्र-छात्राएं इस रोजगार मेले में हिस्सा ले सकते हैं। रोजगार मेले में प्रदेश व देश की प्रसिद्ध कंपनियां हिस्सा ले रहीं हैं। वह प्रशिक्षुओं का साक्षात्कार लेने के साथ ही उनके हुनर को देखते हुए रोजगार भी मुहैया कराएंगी। जिले में काम करने वाली सभी कंपनियां जो प्रशिक्षण दे रहीं हैं। सभी को निर्देशित किया गया है कि वह प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उन्हें अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेले में लेकर पहुंचे। जिले के बेरोजगारों को रोजगार दिलाए जाने की शासन की मंशा पूरी हो सके।
*इनसेट*
ज़िला प्रबन्धक अतुल सिंह ने जिले में प्रशिक्षण प्रदान करने वाली सभी कंपनियों को रोजगार मेले की जानकारी दी गई है। बताया गया कि सभी को सेवायोजन पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। सभी कंपनियों को निर्देशित किया गया है कि वह प्रशिक्षण प्रदान करा चुके छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए उन्हें लेकर रोजगार मेले में पहुंचे।
More Stories
पूर्णिया22दिसम्बर24*लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) का विस्तार किया गया।
कानपुर नगर22दिसम्बर24*एन.ए. रमैय्या, स्टेडियम में बच्चों के लिये एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,
मथुरा22दिसम्बर2024*हत्या के प्रयास में दो अभियुक्तगण को मय घटना मे प्रयुक्त फरसा के साथ किया गिरफ्तार।*