December 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया24अक्टूबर*करवा चौथ के दिन देर रात तक खूब हुई बिक्री।

औरैया24अक्टूबर*करवा चौथ के दिन देर रात तक खूब हुई बिक्री।

[24/10, 7:33 PM] Om Kailash Rajput Phaohund: फफूंद/रिपोर्टर
औरैया24अक्टूबर*करवा चौथ के दिन देर रात तक खूब हुई बिक्री।
[24/10, 7:33 PM] Om Kailash Rajput Phaohund: फफूंद नगर में करवा चौथ के दिन दुल्हन की तरह सजी मिठाई व पटाखों की दुकानो पर लोगों ने जमकर की खरीदारी देर रात तक लोग डटे रहे दुकानों पर तथा करवा चौथ के व्रत पर सभी पतिओ ने अपनी अपनी पत्नी के लिए कुछ न कुछ खरीदा किसी ने पत्नी के लिए जेवर तो किसी ने वस्त्र खरीदे मिठाई तो ने खरीदी।करवा चौथ के दिन पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए भगवान चंद्रदेव /चंद्रमा/ की खास पूजा अर्चना करती है यह सब कार्तिक वदी चतुर्थी को करवा चौथ कहते है गणेश जी का पूजन व ब्रत सुहागिन स्त्री अपने पति की दीर्घायु के लिए करतीं हैं इसमें वीरावती प्रथम बार करवा चौथ के दिन भूख से व्याकुल होकर मूर्छित होकर गिर पड़ी एक भाई ने बट के पेड़ पर चढ़कर चलनी में दीपक दिखाकर बहन का व्रत तुड़वाया तो बहन का पति मर गया तब इंद्राणी आशीर्वाद दिया कि बारह माह के चौथ के व्रत और करवा चौथ के व्रत को श्रद्धा और भक्ति से विधिपूर्वक पूजन करो तब तुम्हारा पति जिंदा होगा बिरावती ने बैसा ही किया और वीराबती का पति दुबारा जीवित हो गया ।उसी दिन से करवा चौथ का व्रत मनाया जाता है और हर सुहागिन अपने सुहाग कीरक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना करतीं हैं।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.