औरैया23मई*भय दिखाकर रंगदारी मांगने वाले तीन वांछित गिरफ्तार*
*औरैया।* पुलिस द्वारा आमजनता-दुकानदारो के साथ मारपीट कर भय व्याप्त कर रंगदारी मांगने वाले 03 नफर वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की है। गत 25 अप्रैल
2022 को राहुल राजपूत पुत्र श्याम मनोहर निवासी जनैतपुर थाना कोतवाली औरैया द्वारा विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जोकि बनाम रजोल दीक्षित अन्य 8 नफर पंजीकृत कराया था। व दिनांक 15 मई 22 को राहुल चतुर्वेदी पुत्र स्व0 वीरेन्द्र वावू चतुर्वेदी निवासी नरायनपुर पुलिस चौकी के पास थाना कोतववाली औरैया जनपद औरैया व रितिक शुक्ला पुत्र बृजेश शुक्ला निवासी करमपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया द्वारा व एक और मुकदमा में बनाम-प्रान्शू चौबे आदि 5 नफर व एक और मुकदमा में बनाम रानू पाण्डेय आदि 3 नफर व 20 लोग अज्ञात के सम्बन्ध में बाबत अभियुक्तगणो द्वारा मारपीट करना, तमंचे की बट से सिर पर प्रहार करना, रंगदारी माँगना पंजीकृत कराया था।
पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्रनाथ यादव के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी कोतवाली औरैया रवि श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना कोतवाली औरैया पर आम जनता व दुकानदारो में मारपीट, गाली-गलौज कर भय वैठाकर रंगदारी मांगने जैसे पंजीकृत मुकदमो के वाँछित 03 नफर अभियुक्तो की गिरफ्तारी करने में सराहनीय सफलता प्राप्त हुई। जनपद में आपराधिक गतिविधियो की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखविर खास की सूचना पर सोमवार 23 मई 2022 को थाना कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमो के वांछित अभियुक्तों पर कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली औरैया क्षेत्र के अन्तर्गत खानपुर नाले के ऊपर से 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूंछतांछ करने पर बताया कि हम लोग आम जनता में मारपीट कर अपना भय व्याप्त करते है , और फिर रंगदारी बसूल कर आपस में रुपयों को वाँटकर अपने खर्चे व शौक पूरे करते है।गिरफ्तार अभियुक्तगण प्राँशू चौबे पुत्र प्रमोद चौबे निवासी मोहल्ला बनारसीदास थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया , रानू पाण्डेय पुत्र रामजी पाण्डेय निवासी मोहल्ला बनारसीदास थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया, माधव तोमर पुत्र सतेन्द्र सिंह तोमर निवासी ग्राम समरथपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया , विकास उर्फ मेजर पुत्र श्याम सिंह निवासी पैगम्बरपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया, राजदीप राजावत पुत्र विक्रम सिंह निवासी पातेपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया आदि हैं। पकड़े गए अभियुक्तों का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है।गिरफ्तार करने वाली टीम में
प्र0 नि0 रवि श्रीवास्तव थाना कोतवाली औरैया , उ0 नि0 प्रशान्त सिंह थाना कोतवाली औरैया , उ0 नि0 प्रवीण कुमार थाना कोतवाली औरैया, उ0 नि0 सुरेन्द्र सिंह थाना कोतवाली औरैया , उ0 नि0 गिरीश चन्द्र थाना कोतवाली औरैया , कां0 लालू प्रसाद, कां0 रवि कुमार, कां0 विशाल तंवर, कां0 , जितेन्द्र सिरोही , कां0 अंकुर कुमार, कां0 जितेन्द्र चौधरी आदि रहे।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*