औरैया23दिसम्बर2022*प्रशासन की अनदेखी,बीते पांच दिनों से धरने पर बैठे प्रधान व किसान।
शासन प्रशासन की लचर व्यवस्था कहें या लाचार व्यवस्था।
अपनी मांगो को लेकर बीते पांच दिनों धरने पर बैठे प्रधान व किसान।
औरैया जनपद के ककोर मुख्यालय के बाहर कपकपाती ठंड में बीते 5 दिनों से अपनी मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता किसानों की समस्याओं एवं मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं । तो वही औरैया जनपद के सभी विकास खंड के ग्राम प्रधान भी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। मगर शासन व प्रशासन की लचर व्यवस्था कहें या लाचार व्यवस्था जिनकी अभी तक सुनवाई तो दूर कोई भी अधिकारी समस्या जानने के लिए मिलने तक नहीं पहुंचा ll आइए देखते हैं
औरैया से संवाददाता राम जी पोरवाल की विशेष रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*