August 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया23जनवरी24*दबंग ठाकुरों ने घिराव कर दलित युवक कि कर दी हत्या

औरैया23जनवरी24*दबंग ठाकुरों ने घिराव कर दलित युवक कि कर दी हत्या

ब्रेकिंग न्यूज़

औरैया23जनवरी24*दबंग ठाकुरों ने घिराव कर दलित युवक कि कर दी हत्या

ब्यूरो रिपोर्ट अनुपमा सिंह बिधूना औरैया

एंकर
खबर जनपद औरैया के सहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बहादुरपुर की है जहां पर दबंग ठाकुरों ने दलित युवक बृजेश कुमार उम्र करीब 28 वर्ष पुत्र स्वर्गी जयप्रकाश का घिराओं कर फबड़े से हत्या कर दी गई घटनास्थल पर पहुंचे श्री गुरु गोरखनाथ जाहरवीर बाबा गौशाला/गौरक्षक संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत सिंह पीड़ित परिवार जनों से मिले उन पीड़ित परिवार का रो-रो कर हुआ बुरा हाल परिवार में छाई शोक की लहर पूरा मामला सहार थाना क्षेत्र का है जहां एक ओर संपूर्ण देश राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पर्व का इंतजार कर रहा था तो वहीं दूसरी तरफ जनपद औरैया के सहार थाना क्षेत्र में दबंग ठाकुरों ने दलित युवक की कर दी हत्या प्रशासन मौके पर मौजूद मृतक दलित युवक बृजेश कुमार की पत्नी आरती देवी एवं एक बालक व दो बालिकाओं का रो-रो कर हुआ बुरा हाल संगठन श्री गुरु गोरखनाथ जाहरवीर बाबा गौशाला/गौरक्षक संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत सिंह ने दिया आश्वासन कहा की शासन प्रशासन के सहयोग से पीड़ित परिवार को अनुचित लाभ दिलाकर दबंग अपराधियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए शासन प्रशासन सरकार संवाददाता जूली इंडियन के रिपोर्ट

Taza Khabar