औरैया23जनवरी2023*नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में नेताजी की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
नेहरू युवा केंद्र ने नेताजी की जयंती धूमधाम से मनाई नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार के तत्वाधान में हिंदू का पुरवा एस ए वी इंटर कॉलेज एरवाकटरा औरैया में नेता सुभाष चंद जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया सुभाष चंद्र प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोबरन लाल प्रधानाचार्य ने कहा नेता सुभाष चंद्र बोस देश के महान नेता थे उन्होंने त्याग तपस्या और बलिदान के माध्यम से देश को आजादी दिलाई जाने मैं सराहनीय भूमिका अदा की थी आज आजाद भारतवर्ष में जो हम सांस ले रहे हैं वह नेता जी की ही देन है हमें उनकी पद चिन्हों पर चलकर नव निर्माण करना है कार्यक्रम आयोजक नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी ने युवाओं को उत्साहित करते हुए कहा युवा खेलकूद के बिना अधूरा है खेलकूद के माध्यम से वह अपना स्वास्थ्य बनाने के साथ-साथ युवा भविष्य का भी निर्माण कर शक्ति हैं उन्होंने कहा युवाओं के उत्थान के लिए नेहरू युवा केंद्र हमेशा तत्पर है युवा से फायदा उठाएं 126 में जयंती अवसर पर मानव संखला बनाकर पदयात्रा निकालकर नेताजी को श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर प्रमुख रूप से अजय कुमार आदर्श शिवपूजन सहित तमाम स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।