ब्रेकिंग न्यूज
सलैया (औरैया)
औरैया23अक्टूबर*सलैया में चल रही श्री मद भागवत कथा के समापन के दिन आज विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया*
आज सलैया में चल रही श्री मद भागवत कथा के समापन के अवसर पर विशाल एवम भव्य भंडारे व दो दिवसीय भव्य रामलीला का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र वासियों एवम ग्राम वासियों के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्र भर से संतो ने भंडारे में पंहुच कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे के अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह के पुत्र करम बीर सिंह जिला पंचायत सदस्य औरैया ने भी भंडारे में आकर प्रसाद ग्रहण किया साथ ही भंडारे में सहयोग प्रदान किया। जिसमें सलैया के युवा युवक युवतियों ने भी भंडारे के कार्यक्रम में शामिल होकर व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दिया।भंडारे में क्षेत्र भर से बड़ी संख्या में नारी सशक्ति माताओं बहनों ने भी भंडारे में आकर प्रसाद ग्रहण किया व भंडारे में महिला श्रद्धालुओ को प्रसाद वितरण करने में बड़ी भूमिका अदा की। भागवत कथा भंडारे एवम रामलीला का आयोजन भोले बाबा मंदिर पर किया गया।
इस अवसर पर कथा एवम भंडारे, रामलीला के आयोजक संत संत श्री संतोषी लाल जी ने बताया कि पूरे कार्यक्रम में क्षेत्र भर ने भरपूर सहयोग दिया। जिसके लिए संतोषी लाल जी ने सभी ग्राम वासियों ब क्षेत्र वासियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही दो दिवसीय रामलीला का भी आयोजन रखा गया। जिसमें मंडल स्तर के कलाकारों के द्वारा बहुत सुंदर प्रदर्शन किया गया जिसमें( परशुराम) का संवाद पंडित अनिल दिवेदी ने भगवान (राम)का संवाद रोहित शुक्ल कानपुर,(लछमन)का उमाकांत अवस्थी गमनामऊ,(जनक)का लक्ष्मी शंकर अवस्थी, नृत्य रूबी और पलक कानपुर, कलाकारों के द्वारा बहुत ही सुन्दर अभिनय की प्रस्तुति की गई। कमेटी में शामिल सभी सदस्यों ने अपनी अपनी भूमिका का बहुत अच्छी तरह से निर्वहन किया। कमेटी में दीपक दुबे, जय चंद गुप्ता, छोटू सेंगर, सत्यम दुबे (रामू) दीपांशु सेंगर, पिंटू सेंगर आदि लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
संवाददाता
सत्य प्रकाश बाजपेई
यूपी आजतक
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें