*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव की रिपोर्ट*
औरैया23अक्टूबर*बाढ़ से प्रभावित सरयू नदी के किनारे बसे गांवों का रुदौली विधायक ने किया निरीक्षण*
*बाढ़ व बरसात से हुई किसानों की फसल बर्बाद का सरकार से मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन*
भेलसर(अयोध्या)सरयू नदी के किनारे बसे गांवों में एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि नेपाल से नदी में भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है वनबसा व शारदा बैराज सरयू नदी मे साढ़े छह लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से नदी का जलस्तर बढ़ गया है।ग्रामीणों में एक बार फिर बाढ़ की दहशत हावी हो गई हैं।
बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचे रुदौली विधानसभा के विधायक रामचंद्र यादव ने निरीक्षण करते हुए कहा कि नदी अभी खतरे के निशान से 50 सेमी नीचे हैं।उन्होंने बताया कि हालात को देखते हुए उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव को निर्देश दिया गया है कि समय-समय पर बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण करते रहे।उपजिलाधिकारी ने भी बाढ़ चौकियों को व राजस्व विभाग को अलर्ट कर दिया गया है कि एक ओर इस समय हो रही बरसात का पानी तो नदी का जलस्तर बढ़ा ही रहा है मगर अब बैराज से पानी छोड़े जाने से जलस्तर बढ़ गया है। रुदौली तहसील क्षेत्र के प्रतिनिधियों के अनुसार सरयू नदी में बनबसा बैराज द्वारा लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने से नदी की तलहटी में बसे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई नदी का जलस्तर जैसे-जैसे बाढ़ रहा है वैसे-वैसे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। विधायक रामचंद्र यादव ने बढ़ते जलस्तर के प्रति आगाह किया गया ग्रामीणों को अपने परिवार और जानवरों के साथ उंचे स्थानों पर निकालने के लिए कहा गया।साथ ही उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया घाघरा में आने वाले बेमौसम बाढ़ व बरसात से किसानों कि जो फसलें बर्बाद हुई है।उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया।श्री यादव ने हर संभव मदद का भी भरोसा दिलाया। शुक्रवार को रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने राजस्व विभाग के साथ महंगू का पुरवा,घाट,संडरी घाट,मुजेहना घाट,पास्ता माफी खैरी घाट,कोटरा रैंप घाट,शाहपुर रैंप घाट,का निरीक्षण किया।
More Stories
बटाला पंजाब8अगस्त25*इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना*
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*