औरैया22मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे****
*तहसील स्तर पर लंबित वादों के निस्तारण में तेजी से कार्यवाही करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष निस्तारण करें सुनिश्चित*
*बढ़ते तापमान को दृष्टिगत रखते हुए उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के गौआश्रय स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं कराएं सुनिश्चित*
*-फॉर्मर रजिस्ट्री की समीक्षा कर उप जिलाधिकारी खराब प्रगति वाले लेखपालों पर करें कार्यवाही*
*-अधिशाषी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) जनपद में संचालित योजनाओं/परियोजनाओं की आज ही सूची कराएं उपलब्ध*
कलमकार
*औरैया।* बुधवार को तहसील स्तर पर लंबित वादों का निस्तारण दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष सभी संबंधित गुणवत्ता के साथ निर्धारित तिथि तक प्रत्येक दशा में करें सुनिश्चित शिथिलता/लापरवाही बरते जाने पर होगी कार्यवाही।
जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने उपरोक्त निर्देश कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के दौरान कार्यों की समीक्षा करते हुए तहसील स्तर पर अधिक समय से लंबित पड़े वादों व कार्य की समीक्षा करते हुए उप जिलाधिकारी/उप जिलाधिकारी (न्यायिक), तहसीलदार व नायब तहसीलदार आदि को दिए। उन्होंने कहा कि अधिक समय से लंबित मामलों को चिन्हित /सूचीबद्ध करते हुए तेजी से कार्य करते हुए दिए गए लक्ष्य को प्रत्येक दशा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। तहसील बिधूना में वादों के निस्तारण पर असंतोष व्यक्त करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने के संबंधितों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बढ़ते तापमान को दृष्टिगत रखते हुए उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने क्षेत्र में संचालित गौआश्रय स्थलों का आज ही निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं देखते हुए पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि गौवंशों के लिए बैठने हेतु छाया, साफ- सफाई पेयजलापूर्ति, चारा तथा लू से बचाव हेतु टीन सेट में त्रिपाल/ पल्ली आदि लगाने की व्यवस्था को देखें। उन्होंने कहा कि इसके लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी भी स्वयं गौवंशों के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ-साथ क्षेत्रीय पशु चिकित्सा अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित कर गौआश्रय स्थलों में संरक्षित गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण कराना सुनिश्चित करें।
फॉर्मर रजिस्ट्री की समीक्षा में बार-बार कहने के उपरांत भी प्रगति न लाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि लेखपालों के कार्यों की समीक्षा करते हुए सबसे कम प्रगति वाले कर्मी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में अपने स्तर से रुचि लेते हुए प्रगति बढ़ाएं जिससे कार्य पूर्ण हो सके। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) को निर्देश दिए कि जनपद में संचालित जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत कार्यों से संतृप्त हुए ग्रामों तथा कराए जा रहे कार्यों से संबंधित ग्रामों की सूची आज ही उपलब्ध कारायें जिससे कराए गए व कराए जा रहे अवशेष कार्यों की गुणवत्ता आदि को देखा जा सके।
[5/22, 6:19 AM] +91 96283 30454: *जिला अधिकारी ने ताजपुर छौक नंदपुर में कब्जा का ध्वस्तीकरण कराया*
कलमकार
*औरैया।* बुधवार को जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने उच्च न्यायालय के आदेश पर ग्राम पंचायत ताजपुर छौंक के मजरा नंदपुर में पहुंचकर बंजर की भूमि पर प्रताप सिंह द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर किए गए भवन निर्माण को आवश्यक कार्यवाही करते हुए ध्वस्तीकरण किया कराया। डीएम ने मौके पर स्थिति का जायजा लिया और देखा की वास्तविक रूप से वह बहुत ही गरीब परिवार है जिसको रहने के लिए कोई अन्य स्थान नहीं है। उन्होंने संबंधित को निवास हेतु ग्राम में स्थित उसर भूमि पर पट्टा आवंटन करने हेतु संबंधित लेखपाल को निर्देशित किया कि वह नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए संबंधित को भवन निर्माण हेतु पट्टा आवंटन की कार्यवाही शीघ्र सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिधूना गरिमा सोना किया, विकास खण्ड अधिकारी सहार राज नारायण पाण्डेय, ग्राम प्रधान सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
[5/22, 6:19 AM] +91 96283 30454: *वृद्ध की अचानक हालत बिगड़ी अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित*
कलमकार
*औरैया।* शहर के मोहल्ला सैनिक कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्ति एक वृद्ध कि आज बुधवार की दोपहर अचानक हालत बिगड़ गयी, जिस पर परिजन उन्हें चिचोंली स्थित 100 शैय्या अस्पताल ले गयें। अस्पताल से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर अथवा सैफई ले जाने की सलाह दी। लेकिन परिजन उन्हें शहर के 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आयें। अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के उपरांत ब्रोडडेड घोषित कर दिया। जिस पर मौजूद परिजनों में कोहराम मच गया। .स्थानीय सैनिक कॉलोनी औरैया निवासी मुन्नीलाल 78 वर्ष पुत्र गोकुल प्रसाद जोकि करीब 18 वर्ष पूर्व सरकारी सर्विस से सेवा निवृत हो चुके थे। वर्तमान में वह आस्वस्थ चल रहे थें। आज बुधवार की दोपहर उनकी अचानक हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें चिचोंली स्थित सौ शैय्या जिला अस्पताल ले गए और भर्ती कराया। अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए वृद्ध को सैफई अथवा कानपुर ले जाने की सलाह देते हुए रेफर कर दिया। रास्ते में हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर स्थानीय 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे और भर्ती कराया। जांच के दौरान ड्यूटी पर मौजूद शिक्षकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। निधन की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है की वृद्धि अपने पीछे भरा- पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
[5/22, 6:19 AM] +91 96283 30454: *ट्रक ने बाइक में मारा कट भाई- बहन गंभीर घायल*
*-कोतवाली क्षेत्र के हाई-वे रोड में मिहोंली ओवर ब्रिज ढलान पर घटी घटना*
कलमकार
*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मधुपुर अपनी ससुराल से आज बुधवार को अपराह्न प्रीती अपने भाई सौरभ के साथ बाइक द्वारा अपने मायके शादी समारोह में शामिल होने शेखपुर जा रही थी। बाइक जैसे ही कोतवाली क्षेत्र के हाई-वे रोड ग्राम मिहोंली ओवरब्रिज के ढलान पर पहुंचा उसी समय अज्ञात ट्रक ने कट मार दिया, जिससे बाइक असंतुलित होकर पलट गई। बाइक पलटने से उपरोक्त भाई-बहन रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां से शिक्षकों ने दोनों गंभीर घायलों को बाहर रेफर कर दिया। . कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मधुपुर निवासी प्रीती 22 वर्ष पत्नी कुलदीप कुमार आज बुधवार को अपराह्न करीब 2: 45 बजे अपने भाई सौरभ 25 वर्ष पुत्र राम नारायण के साथ अपने मायके कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेखपुर करमपुर अपने बड़े भाई की शादी में शामिल होने के लिए जा रही थी। प्रीती के बड़े भाई का तिलक कल गुरुवार 22 मई को आना है। जैसे ही बाइक कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम मिहोंली ओवरब्रिज ढलान पर पहुंची उसी समय पीछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने कट मार दिया। जिससे बाइक असंतुलित होकर रोड पर पलट गयी। बाइक पलटने से उपरोक्त भाई-बहन रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के दोनों घायलों को सरकारी एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए उपरोक्त भाई-बहन को हायर सेंटर रेफर कर दिया। महिला के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, इसके साथ ही भेजा फट जाने से कई टांके भी आए हैं।
[5/22, 6:19 AM] +91 96283 30454: *पड़ोसी के घर पर बेटी का रिश्ता आने से नाखुश नामित युवकों ने बरपाया कहर*
*घर की छत से बरसाए ईट और पत्थर, किया चाकूओं से हमला*
कलमकार
*औरैया।* सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित नरायनपुर चौकी के अंतर्गत एक मामला सामने आया है। जहां दबंग पड़ोसियों ने पड़ोसी के घर पर हमला बोल दिया। हमले में महिला समेत दो अन्य घायल हुए हैं। मारपीट और तांडव का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में एक ओर खून से लथपथ महिला बचाव करते दिख रही है, तो दूसरी ओर ईंट पत्थर चलाने व घायल अवस्था में पड़े युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं जब इस पूरे मामले में जानकारी हांसिल की गई तो पता चला कि सारा विवाद पड़ोसियों के बीच का है। जहां एक युवती का रिश्ता आता है और दूसरी ओर पड़ोसी युवक उस रिश्ते में विध्न पैदा करते हैं। जानकारी देते हुए पीड़िता राधा ने बताया कि छेड़छाड़ के मामले में विवाद हुआ और करीब आधा दर्जन नामित युवक घर पर कहर बनकर टूट पड़े। बीच-बचाव में आए पिता व भाई भी जख्मी हुए हैं। फिलहाल पुलिस को समूची घटना की लिखित शिकायत दे दी गई है और पुलिस जांच में जुटी है।
[5/22, 6:19 AM] +91 96283 30454: *ट्रक ने बाइक में मारा कट भाई- बहन गंभीर घायल*
*-कोतवाली क्षेत्र के हाई-वे रोड में मिहोंली ओवर ब्रिज ढलान पर घटी घटना*
कलमकार
*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मधुपुर अपनी ससुराल से आज बुधवार को अपराह्न प्रीती अपने भाई सौरभ के साथ बाइक द्वारा अपने मायके शादी समारोह में शामिल होने शेखपुर जा रही थी। बाइक जैसे ही कोतवाली क्षेत्र के हाई-वे रोड ग्राम मिहोंली ओवरब्रिज के ढलान पर पहुंचा उसी समय अज्ञात ट्रक ने कट मार दिया, जिससे बाइक असंतुलित होकर पलट गई। बाइक पलटने से उपरोक्त भाई-बहन रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां से शिक्षकों ने दोनों गंभीर घायलों को बाहर रेफर कर दिया। . कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मधुपुर निवासी प्रीती 22 वर्ष पत्नी कुलदीप कुमार आज बुधवार को अपराह्न करीब 2: 45 बजे अपने भाई सौरभ 25 वर्ष पुत्र राम नारायण के साथ अपने मायके कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेखपुर करमपुर अपने बड़े भाई की शादी में शामिल होने के लिए जा रही थी। प्रीती के बड़े भाई का तिलक कल गुरुवार 22 मई को आना है। जैसे ही बाइक कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम मिहोंली ओवरब्रिज ढलान पर पहुंची उसी समय पीछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने कट मार दिया। जिससे बाइक असंतुलित होकर रोड पर पलट गयी। बाइक पलटने से उपरोक्त भाई-बहन रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के दोनों घायलों को सरकारी एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए उपरोक्त भाई-बहन को हायर सेंटर रेफर कर दिया। महिला के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, इसके साथ ही भेजा फट जाने से कई टांके भी आए हैं।
[5/22, 6:19 AM] +91 96283 30454: *शेमफर्ड स्कूल के बच्चों ने समर कैंप में सीखी राइफल शूटिंग*
*शेमफर्ड फ्यूचरिस्टिक के-12 स्कूल में समर कैंप का शुभारंभ*
*बच्चों ने राइफल शूटिंग, संगीत, नृत्य का लिया आनंद*
कलमकार
*औरैया।* शेमफर्ड फ्यूचरिस्टिक के-12 स्कूल में गर्मी की छुट्टियों से पूर्व रोमांचक समर कैंप का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक देवेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यार्थियों के लिए मनोरंजन व ज्ञानवर्धक गतिविधियों की एक अनूठी श्रृंखला प्रस्तुत की गई।
समर कैंप के प्रथम दिवस पर राइफल शूटिंग का आयोजन हुआ, जिसमें कानपुर की विशेषज्ञ टीम ने बच्चों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान बृजेंद्र सिंह, रॉयल सिंह एवं सुनीता जोशी के निर्देशन में बच्चों ने निशानेबाजी का अभ्यास किया। इसके पश्चात आयोजित पूल पार्टी में सुप्रिया सेंगर, मीनाक्षी सिंह एवं शिखा मिश्रा ने बच्चों को आनंद करवाया। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ से आए दीपक कुमार द्विवेदी ने बच्चों को संगीत कार्यशाला में संगीतमय अनुभव प्रदान किया। वहीं नृत्य कार्यशाला का संचालन रचना दुबे व श्रुति तिवारी द्वारा किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आंतरिक गतिविधियाँ और खेल शिक्षिकाओं काजल, साक्षी, अनामिका और कीर्ति के सहयोग से संपन्न हुए। वेदिक मैथ्स का प्रशिक्षण मोहित पोरवाल व ललित श्रीवास्तव ने प्रदान किया। पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कार्यशाला में अवनीश, मृदुल एवं नेहा ने बच्चों को व्यक्तिगत विकास के गुर सिखाए। विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य सुनित चतुर्वेदी ने कहा, “हमारा उद्देश्य बच्चों को एक सुरक्षित, रचनात्मक और आनंददायक वातावरण प्रदान करना है। इन सभी गतिविधियों का संयोजन आदित्य चौधरी एवं एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर दीप्ति सेठी के संरक्षण में किया गया।
[5/22, 6:19 AM] +91 96283 30454: *नगर पालिका इंटर कालेज में किया गया समर कैंप का आयोजन*
कलमकार
*औरैया।* नगर पालिका इंटर कालेज में बुधवार को समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने फीता काटकर एवं मां सरस्वती पर पुष्प अर्पित कर किया। प्रथम सत्र में योग शिक्षक विशाल दुबे द्वारा बच्चो को योग की जानकारी दी गई व योग सिखाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनील कुमार मिश्र ने बताया कि इस समर कैंप के मध्य बच्चो को महत्तवपूर्ण जानकारी के साथ साथ विभिन्न अन्य विधाओं में जानकारी दी जाएगी और खेलकूद में इंडोर गेम्स का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अमर चन्द्र, गंभीर सिंह, आशुतोष शुक्ला, आलोक शुक्ल, प्रदीप चतुर्वेदी, अभिषेक त्रिवेदी, विनय कुमार, सीता, माधुरी त्रिपाठी,अजय मिश्र सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहें।
[5/22, 6:19 AM] +91 96283 30454: *फार्मर रजिस्ट्री न कराने की दशा में कृषक पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत मिलने वाली आगामी किस्तों से होंगे वंचित*
कलमकार
*औरैया।* बुधवार को जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के दौरान फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा की गयी। समीक्षा में पाया गया, कि जनपद के कुल लक्ष्य- 251835 के सापेक्ष 127100 का फार्मर रजिस्ट्री कार्य पूर्ण हुआ है तथा 124735 कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री कार्य अभी भी अवशेष है, जब कि भारत सरकार द्वारा जनपद के समस्त भूमिधर कृषकों की एग्रीस्टैंक (डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के अन्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री को अनिवार्य कर दिया गया है। . बताया गया कि ऐसी स्थिति में फार्मर रजिस्ट्री कार्य न कराने वाले कृषकों को पीएम किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत मिलने वाली आगामी किस्तों के लाभ से वंचित होना पडेगा। जिलाधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री कार्य के लिए नामित समस्त पर्यवेक्षकीय, नोडल अधिकारी विजय सिंह भूमि संरक्षण अधिकारी औरैया स्थान दिबियापुर तहसील- बिधूना, विमलेश कुमार भूमि संरक्षण अधिकारी औरैया तहसील- अजीतमल, जिला कृषि अधिकारी तहसील औरैया एवं समस्त उप जिलाधिकारी, जनपद औरैया को अपनी-अपनी तहसील में फार्मर रजिस्ट्री कार्य में अपेक्षित प्रगति बढाने हेतु निर्देशित किया। उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने जनपद के समस्त भूमिधर कृषकों से अनुरोध किया है, कि वे सम्बन्धित राजस्व विभाग के लेखपाल, कृषि विभाग के टीएसी, एटीएम/बीटीएम अथवा सहायक मोड में सम्बन्धित ग्राम पंचायत सहायक से सम्पर्क कर अपना फार्मर रजिस्ट्री कार्य अवश्य करा लें, जिससे पीएम किसान योजना के अन्तर्गत मिलने वाली आगामी किस्तों के लाभ से वंचित न होना पड़े। फार्मर रजिस्ट्री के लिए कृषक सेल्फ मोड में योजना हेतु बनाये गये बेव पोर्टल एवं निरूपित किये ये मोबाइल एप फार्मर रजिस्ट्री यूपी के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकते है। सेल्फ मोड के साथ-साथ कृषक जनपद में संचालित जनसुविधा केन्द्रों (सीएससी) के माध्यम से निर्धारित शुल्क देकर भी फार्मर रजिस्ट्री करा सकते है।
[5/22, 6:19 AM] +91 96283 30454: *पात्र लाभार्थियों की सूची जनप्रतिनिधियों को भी कराये उपलब्ध जिससे न हो कोई डुप्लीकेसी*
*योजना का आधिकाधिक प्रचार- प्रसार कर पात्रों को कराये लाभान्वित*
कलमकार राम प्रकाश शर्मा
*औरैया।* बुधवार को जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु शादी अनुदान योजना की जनपद स्तर अनुश्रवण/स्वीकृति समिति की बैठक की। बैठक में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि योजना का उद्देश्य अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों को पुत्री की शादी के लिए 20000/-रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद के लिये 748 लाभार्थियों को लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। . उक्त लक्ष्य के सापेक्ष वर्तमान में 374 लाभार्थियों के लिए चौहत्तर लाख अस्सी हजार रुपए की धनराशि आवंटित की गयी है। साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 से पूर्व में निर्धारित अधिकतम वार्षिक आय सीमा ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46,080/- रुपए तथा शहरी क्षेत्र के लिए 56,460/-रुपए निर्धारित थी जिसको शासन द्वारा ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के लिए रुपए 100000/- (रुपए एक लाख) वार्षिक होने की जानकारी दी गयी। शादी अनुदान योजनान्तर्गत वित्तीय सहायता की धनराशि रुपए 20 हजार प्रति विवाह होगी एवं एक परिवार की अधिकतम 02 पुत्रियों के विवाह के लिए वित्तीय सहायता अनुमन्य होगी। जिलाधिकारी ने जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में योजनान्तर्गत प्राप्त आवेदनों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराया जाये एवं पात्र आवेदकों से शादी की फोटो एवं शादी का कार्ड प्राप्त करते हुए डिजिटल डायरी तैयार की जाये तथा 2024-25 से पूर्व में निर्धारित अधिकतम वार्षिक आय सीमा ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46,080/-रुपए तथा शहरी क्षेत्र के लिए 56,460/-रुपए निर्धारित थी जिसको शासन द्वारा ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के लिए 100000/-(रुपए एक लाख) वार्षिक कर दी गयी है इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये साथ ही लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति किया जाना सुनिश्चित करें तथा पीएफएमएस पर लम्बित आवेदनों पर रिस्पॉस प्राप्त होने पर पात्र आवेदनों को स्वीकृत कर लिया जाये। उन्होंने पात्र लाभार्थियों की सूची जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सन्त कुमार, मा० सांसद राज्यसभा प्रतिनिधि अनुराग त्रिपाठी,मा० सांसद इटावा प्रतिनिधि अनुज यादव तथा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आशुतोष सिंह सहित संबंधित आदि उपस्थित रहें।
[5/22, 6:19 AM] +91 96283 30454: *प्रधान ने ग्राम चौपाल लगाकर सुनी जनसमस्याएं*
कलमकार
*लहरापुर,औरैया।* विकासखंड सहार के अंतर्गत ग्राम पंचायत असु में ग्राम चौपाल के मध्यम से प्रधान कल्लू बर्मा द्वारा गांव की समस्याओं को गांव में ही समाधान करने का प्रयास किया। जिसमें प्रधान ने बताया कि लोगों की 20-30 समस्याओं का निवारण करने में सफल रहे। जिसमें शौचालय, किसान सम्माननिधि,हर घर जल योजना, बिजली, पेंशन, सफाई की समस्या, नरेगा में जॉब, वाटर कूलर की व्यवस्था, फैमिली आईडी, नालियों की सफाई आदि समस्याओं का निवारण करने में सफल रहे। जानकारी के अनुसार ग्राम असु में बुधवार दोपहर को पंचायत भवन में ग्राम चौपाल के माध्यम से लोगों के बीच ग्राम प्रधान कल्लू वर्मा, पंचायत सचिव विपिन गौतम, लघु सिंचाई विभाग से चमन प्रकाश और पंचायत सहायक राधा व अन्य जोनल अधिकारी व इस बीच सैकड़ो महिला-पुरूष भी उपस्थित रहें।
[5/22, 6:19 AM] +91 96283 30454: *टैंकर की टक्कर से बाइक सवार हुआ घायल*
कलमकार
*फफूंद,औरैया।* फफूंद थाना क्षेत्र के गांव नगला पाठक निवासी अंशु तिवारी पुत्र दिनेश तिवारी दिल्ली में रहकर प्राइवेट जॉब करता है, एक सप्ताह पहले गांव आया था, बुधवार की शाम लगभग चार बजे बाइक से फफूंद कस्बा के अछल्दा चौराहा पर दिल्ली जाने के लिए बस का टिकट करवाने जा रहा था,जैसे ही वह मोतीपुर मोड़ पर पहुंचा तभी पाता प्लांट से गैस लोड करके आ रहे टैंकर से टक्कर हो गई, जिससे अंशु तिवारी गंम्भीर रूप से घायल हो गया। राहगीरो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अपनी गाड़ी से सीएचसी दिबियापुर लेकर गए जहां से उसे चिचौली के लिए रिफर कर दिया गया है। ट्रक चालक व ट्रक को पुलिस थाने लेकर गई है।
[5/22, 6:19 AM] +91 96283 30454: *कृष्ण जन्म होते ही जयकारों से गूँजा पंडाल*
*धर्म रक्षा के लिए लेते है प्रभु अवतार*
कलमकार
*फफूंद,औरैया।* विकास खंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत तर्रई में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन आचार्य कृष्ण कुमार अग्निहोत्री ने भगवान कृष्ण के भक्ति रस में डुबो देने वाली कथा सुनाकर सम्पूर्ण क्षेत्र को आनन्दित कर दिया। पंडाल में उपस्थित भक्तों ने कृष्ण जन्म होते ही पंडाल और आसपास के माहौल को जयकारों से भक्तिमय कर दिया साथ ही भक्तों ने मधुर गीतों पर पंडाल में जमकर बधाई डाली।
आज बुधवार को चौथे दिन की कथा में आचार्य ने भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य की मनोहारी कथा कहते हुए बताया कि जब जब पृथ्वी पर अत्याचार, पाप, दुराचार, बढ़ता है तब भगवान को स्वयं विविध रूप धारण करके धर्म के विरुद्ध आचरण करने वाली आसुरी शक्तियों को नष्ट करके पुनः धर्म की स्थापना करते है।भगवान कृष्ण ने जन्म लेकर अनेकों बाल लीलाएं की साथ ही पृथ्वी पर व्याप्त आसुरी शक्तियों को नष्ट किया और चारों ओर शांति स्थापना की। वही आचार्य जी कृष्ण जन्म के बाद मनोहारी संगीत के साथ भजनों व बधाई गीत सुनाकर भक्तो को पंडाल में झूमने को मजबूर कर दिया तथा भक्ति रस में डूबे भक्तो ने जमकर बधाईयां डाली और आनन्द उठाया। भगवान के जन्म के बाद भक्तों ने जयकारों से पंडाल गुंजायमान हो उठा। वही परीक्षित प्रमोद दुबे व उनकी पत्नी रमा दुबे ने समस्त क्षेत्र वासियों से कथा श्रवण करने की अपील की। साथ ही कार्यक्रम की व्यबस्था में सभी ग्रामवासी सहित तमाम युवाओं ने व्यवस्था को संभाला।
[5/22, 6:19 AM] +91 96283 30454: *कैथावा कब्रिस्तान के पास मिले गायों के सिर हडि्डयां खाल मचा हड़कंप*
कलमकार
*बिधूना,औरैया।* कैथावा में कब्रिस्तान के पास झाड़ियां में दो गायों के सिर मिलने से गौहत्या की आशंका को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। मामले की जानकारी पर सीओ बिधूना व बेला थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेला थाना क्षेत्र के ग्राम कैथावा के समीप कब्रिस्तान के पास झाड़ियां में दो गायों के सिर कटे पड़े होने के साथ खाल, हड्डियां, प्लास्टिक की बोरी, रस्सी, पानी की बोतल आदि बुधवार को ग्रामीणों द्वारा पड़ी देखी गई जिसकी सूचना तत्काल बेला थाना पुलिस को दी गई वहीं गौहत्या की आशंका को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस खबर के फैलने से गौ सेवकों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने तत्काल मामले की जांच कराकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ बिधूना पी पुनीत मिश्रा बेला थाना प्रभारी गंगा दास गौतम पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और मौके से साक्ष्य जुटाए हैं वही संदिग्धों की तलाश भी शुरू कर दी गई है।
[5/22, 6:19 AM] +91 96283 30454: *साहब!मेरी जमीन पर विपक्षी जबरन करना चाह रहे कब्जा*
कलमकार
*औरैया।* प्रार्थी गुरनाम पुत्र सुंघर सिंह ग्राम गढ़िया खजवा निवासी ने दिए शिकायती पत्र में बताया है कि प्रार्थी के मकान के पीछे पड़ी हुई जगह में अपना मकान बनाना चाह रहा हैं। जबकि 35 साल से कब्जेदार है, जबकि स्नान घर भी बना है। विपक्षी ओमकार पुत्र रामजीवन मकान नहीं बनने दे रहा है। जिसमें प्रार्थी को पूर्व प्रधान ने बतौर रहने के लिए जगह दी थी। प्रार्थी मजदूरी करने के लिए 11 साल से बाहर काम करने चला गया था। विपक्षी की पूर्व प्रधान मदद कर रहा है। विपक्षी प्राथमिक को गाली गलौज कर और धमकी भी दे रहा है कहता है मकान नहीं बनने देंगे। प्रार्थी ने जिला अधिकारी को शिकायत देकर कब्जा दिलवाए जाने की मांग की है।
More Stories
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,
हरदोई8जुलाई25*सावन में कांवर यात्रा के लिए गाइडलाइन जारीः डीजे की ऊंचाई 10 फीट से ज्यादा नहीं,