October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया22मई*रजवाह फफूंद में मृत गौवँश को टुकड़े करके बहाने का आरोप ,ग्रामीणों ने किया हंगामा*

औरैया22मई*रजवाह फफूंद में मृत गौवँश को टुकड़े करके बहाने का आरोप ,ग्रामीणों ने किया हंगामा*

औरैया22मई*रजवाह फफूंद में मृत गौवँश को टुकड़े करके बहाने का आरोप ,ग्रामीणों ने किया हंगामा*

*रजवाह अध्यक्ष और सचिव ने मुख्यमंत्री को भेजा शिकायती पत्र*

*फफूंद,औरैया।* क्षेत्र के फफूंद रजवाह में दो दिन से फंसे एक मृत गौवंश को सिचाई बिभाग के ठेकेदार ने टुकड़े करके उसी पानी मे बहा दिया जानकारी पर पहुंचे रजवाह सचिव और ग्रामीणों ने इसको लेकर हंगामा काटा। मृत गौवंश के साथ क्रूरता को लेकर रजवाह के अध्यक्ष व सचिव ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।
फफूंद रजवाह में गांव सल्हूपुर के कुलाबा नम्बर 33 , 34 के बीच बुधवार दोपहर से एक मृत गौवंश का शव फंसा हुआ था, जिसकी बजह से पानी भी आगे नही बढ़ रहा था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग को दी , तो सिंचाई विभाग का ठेकेदार गौवंश के शव को हटाने के लिए मजदूरों के साथ वहां पहुंच गया , और शव को बाहर न निकालकर राजवाह में ही बहा दिया। यह देख वहां मौजूद ग्रामीण हंगामा करने लगे। ग्रामीणों का आरोप था कि ठेकेदार ने गौवंश के शव को बाहर नही निकाला बल्कि उसके टुकड़े करके पानी मे ही बहा दिया।मौके पर रजवाह सचिव दिनेश दोहरे भी पहुंच गये और रजवाह अध्यक्ष गिरधर भक्त मिश्र व विभाग के अधिकारियों को सूचना दी।रजवाह अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की है।वहीं दिबियापुर सिंचाई खंड के सहायक अभियंता तृतीय दिनेश चंद्र का कहना था कि पशु का शव बुरी तरह गल गया था ठेकेदार ने उसको बाहर निकाल कर गड्ढे मे क्यों नही दफनाया। इसको लेकर जांच की जा रही है, दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

Taza Khabar