October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया22मई*जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षको ने समस्यायों को लेकर ज्ञापन सौंपा*

औरैया22मई*जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षको ने समस्यायों को लेकर ज्ञापन सौंपा*

औरैया22मई*जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षको ने समस्यायों को लेकर ज्ञापन सौंपा*

*फफूंद,औरैया।* शनिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक ने जिलाध्यक्ष अखिलेश चंद्र यादव व जिला मंत्री डेढ़ दर्जन पदाधिकारियों के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गंगा सिंह राजपूत से मिलकर विभिन शिक्षको की समस्यायों के लिये वार्ताकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि कन्वर्जन कास्ट 6 माह से विद्यालयों को प्राप्त नहीं कराई गई है , जोकि बहुत ही खेदजनक है, कन्वर्जन कास्ट की राशि शीघ्र खातों में भिजवाई जाए। रसोईया मानदेय जो कई माह से लंबित है उसका भी तुरंत भुगतान किया जाए। कई वर्षों से प्रोन्नति वेतनमान लंबित है। समिति बनाकर प्रोन्नति वेतनमान दिया जाए। 69000 शिक्षक भर्ती में अवशेष अध्यापकों की सत्यापन सूची शीघ्र निर्गत की जाए। शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, चयन वेतनमान, नव नियुक्त शिक्षक आदि, कई प्रकार के एरियर बकाया हैं जिनको निकालने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेशित किया जाए। एसएमसी के खाते बैंक ऑफ बड़ौदा में खुलवाने के लिए आदेशित किया गया है , जोकि नितांत ही आव्यवहारिक है, क्योंकि जिले में बैंक ऑफ बड़ौदा की दो ही शाखाएं संचालित है, जो औरैया व दिबियापुर में है। एरवाकटरा, बिधूना, अजीतमल,सहार अछल्दा के अध्यापकों को खाता खुलवाने के लिए 50 किलोमीटर तक की दूरी तय करनी पड़ेगी, अतःब्लॉक स्तर पर ही स्थित राष्ट्रीय कृत बैंकों में एसएमसी के खाते खुलवाए जाएं। वार्ता में जिलाध्यक्ष अखिलेश चंद यादव , जिला मंत्री अरविंद राजपूत , वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील यादव , जिला कोषाध्यक्ष अशोक भास्कर , वरिष्ठ शिक्षक नेता डॉ राजीव उपाध्याय, ब्लॉक अध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव ,संजय सेंगर , कमलेश चतुर्वेदी , अरविंद दुबे, गिरीश नारायण , ब्लॉक मंत्री पहचान सिंह यादव , बुद्धि पाल सिंह, पंकज तिवारी, संजीव सविता, आनंद दीक्षित, विमलेश यादव आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Taza Khabar