औरैया22मई*किसान सम्मान निधि योजना की ग्रामीणों को दी गई जानकारी*
*कंचौसी।औरैया*
ब्लॉक भाग्यनगर के जमौली ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान व ग्रामीणों की मौजूदगी में ग्रामसभा का आयोजन किया गया। इसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों का सामाजिक अंकेक्षण की गया।सभा का संचालन करते हुए कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने ग्राम सभा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे सभी किसानों का नाम पढ़कर सुनाया एवं जानकारी दी।
कृषि अधिकारी ने कहा कि सरकार सामाजिक अंकेक्षण के माध्यम से यह पता लगाना चाहते हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि जरूरतमंद किसानों को मिल रही है या कोई दूसरा गलत तरीके से इसका लाभ उठा रहे हैं। इस योजना का लाभ गलत तरीके से लेने वाले किसानों की सरकारी स्तर पर छानबीन की जा रही हैं और सामाजिक अंकेक्षण के दौरान ऐसे लाभुकों की पहचान की जा रही हैं। दरअसल योजना के तहत एक परिवार से एक ही व्यक्ति को इस योजना का लाभ देना है, पर कई मामले संज्ञान में आ रहे हैं कि एक ही परिवार से दो व्यक्ति (पति-पत्नी) लाभ ले रहे हैं जो गलत है। इसके अलावा भी कई ऐसे किसान हैं जो आय कर दाता हैं और उक्त योजना का लाभ उठा रहे हैं। यह भी नियमानुसार गलत है। इस दौरान किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सामाजिक अंकेक्षण, ई-केवाईसी, खाता का एनपीसीआई से लिक कराने आदि की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई।उन्होंने कहा जो राशन कार्ड धारक गलत तरीके से राशन ले रहे वो राशन कार्ड सरेंडर कर दे। इस मौके पर लेखपाल शशांक दुबे ग्राम पंचायत अधिकारी जयसिंह व ग्राम प्रधान मनोरमा देवी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
फ़ोटो
ग्रामीणों के जानकारी देते अधिकारी
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
पटना30अक्टूबर25*बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन के मैनिफेस्टो तथा श्री राहुल गाँधी जी द्वारा जातिगत जनगणना के लिए किए प्रयासों पर मीडिया से गहलोत जी से बातचीत :
लखनऊ30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
Unnao30अक्टूबर25*उन्नाव के पशुपालन विभाग में एक पर गाज, दो पर रहम निष्पक्षता पर उठे सवाल*