October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया22मई*कार ने मारी रिक्शा में टक्कर चालक घायल*

औरैया22मई*कार ने मारी रिक्शा में टक्कर चालक घायल*

औरैया22मई*कार ने मारी रिक्शा में टक्कर चालक घायल*

*फफूंद,औरैया।* कस्बा की सब्जी मण्डी से सब्जी लेकर गांव जारहे एक रिक्से में नैनो कार ने टक्कर मार दी टक्कर लगने से रिक्शा चालक घायल हो गया। राहगीरो ने उसे अस्पताल में भेजा।
थाना क्षेत्र के गांव पसईपुर निवासी रामबाबू रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। शनिवार को फफूंद नगर में बनी सब्जीमण्डी में भाड़े की तलाश में था, तभी केशमपुर निवासी धीरू का प्याज गांव जाना था। जिसको लेकर वह जा रहा था। जैसे ही कस्बा के बाबरपुर मार्ग पर स्थित मुक्तिधाम के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रही नैनो कार ने टक्कर मार दी, जिससे रिक्शा चालक राम बाबू घायल हो गया। राहगीरो ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। तथा कार चालक कार को छोड़कर भाग गया।

Taza Khabar