November 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया22फरवरी24*चोरी की घटनाओं को खोल पाने में नाकाम साबित हो रही है जनपदीय पुलिस

औरैया22फरवरी24*चोरी की घटनाओं को खोल पाने में नाकाम साबित हो रही है जनपदीय पुलिस

ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया

औरैया22फरवरी24*चोरी की घटनाओं को खोल पाने में नाकाम साबित हो रही है जनपदीय पुलिस

27 जनवरी को महिला पत्रकार की बाइक भीड़भाड़ युक्त गिर्राज पैलेस दिबियापुर से हुई थी चोरी

जिसका मुकदमा दिबियापुर थाने में हुआ था दर्ज

लगभग 1 महीना बीत जाने के बाद भी बाइक का नहीं चला पता

थाना प्रभारी दिबियापुर पर सुनवाई न करने का लगाया आरोप

वही पीड़ित महिला पत्रकार के अनुसार थाना प्रभारी दिबियापुर कहते हैं कि जब हम लोग दबिश देने जाते हैं तो….. समाज के लोग फायरिंग शुरू कर देते हैं

इसलिए हम लोग कुछ नहीं कर सकते और न ही मेरे पास गाड़ी की एजेंसी है जो तुम्हें हम गाड़ी दिला दें?

वहीं पीड़ित महिला पत्रकार के अनुसार थाना दिबियापुर पुलिस 7 दिन के अंदर अगर बाइक बरामद नही करती हैं तो वह धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी।

जिलाधिकारी के नाम का प्रार्थना पत्र देकर लगाई गुहार

Taza Khabar