July 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया22फरवरी*चाचा ने भतीजे की चाकू से गोदकर की नृशंस हत्या*

औरैया22फरवरी*चाचा ने भतीजे की चाकू से गोदकर की नृशंस हत्या*

औरैया22फरवरी*चाचा ने भतीजे की चाकू से गोदकर की नृशंस हत्या*

*औरैया।* दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम खजुवैया में महज 200 रूपयों के लिए पारिवारिक चाचा ने अपने भतीजे की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी, और फरार हो गया। मृत युवक के परिजन आनन फानन में लहू लुहान अवस्था में उसे जिला अस्पताल लेकर आये जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और वह आरोपी चाचा की तलाश में जुट गई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम खजुवैया निवासी अजय कुमार 30 वर्ष पुत्र बृजकिशोर ने गांव में ही रहने वाले अपने पारिवारिक चाचा होशियार सिंह पुत्र राधेश्याम के साथ बीते दिनों जुआ खेला था। जिसमें वह अपने चाचा से 200 रूपये हार गया था। बताया जाता है, कि मृतक का चाचा होशियार सिंह गांव में अकेले रहता है और नशे का आदि है। मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे अजय कुमार घर के पास ही बैठा था कि तभी उसका चाचा होशियार सिंह आया और उससे 200 रूपये की मांग करने लगा। जिस पर अजय ने कहा कि अभी उसके पास 200 रूपये नहीं हैं अगर वह चाहे तो कुछ रूपये ले ले बाकी वह बाद में दे देगा। जिस पर होशियार सिंह पूरे रूपये तुरन्त ही देने की जिद पर अड़ गया। बाद विवाद बढ़ने पर अजय ने अपने चाचा होशियार सिंह से कहा कि वह रूपये नहीं देगा जाओ जो करना हो कर लेना। उस पर होशियार सिंह तैश में आ गया और उसने अपने भतीजे अजय को जमींन पर पटककर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार करने शुरू कर दिए। चीख पुकार सुनकर परिजन पर आस पास के लोग वहां आये। जिस पर चाचा भाग गया। आनन फानन में परिजन उसे सीएचसी ले गए। जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिसके बाद जब वह अजय को जिला अस्पताल चिचैली लेकर आये तो यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन अजय का शव लेकर थाने पहुंचे और पूरी बात बतायी। जिस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी चाचा होशियार सिंह को पकड़ने के लिए गांव गई। लेकिन चाचा गांव से फरार हो चुका था। बताया जाता है कि मृत युवक अजय की एक वर्ष पहले ही शादी हुई थी। उसकी मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। इस सम्बन्ध में सीओ सिटी सुरेन्द्र नाथ ने बताया कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिशें दे रही है। जल्दी वह गिरफ्तार किया जायेगा।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.