औरैया22नवम्बर*श्रद्धेय नेताजी की प्रथम जन्म जयंती भावभीनी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करके मनाई गई।
आज समाजवादी पार्टी कार्यालय ककोर पर श्रद्धेय नेताजी की प्रथम जन्म जयंती भावभीनी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करके मनाई गई ।समाजवादियों ने नेताजी के द्वारा किए गए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए देश के प्रति उनके योगदान को विचार गोष्ठी के माध्यम से साझा किया ,इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह ने कहा कि नेता जी ने जीवन पर्यंत किसानों गरीबों शोषित वंचितो दलितों पिछड़ों की लड़ाई लड़ी नेताजी ने अपना पूरा जीवन दबे कुचले लोगों के उत्थान में लगा दिया। आज वह हमारे बीच नहीं हैं लेकिन फिर भी उनके विचार हम सभी के हृदय में जीवन पर्यंत जीवित रहेंगे।
महासचिव ओमप्रकाश ओझा ने कहा कि मैंने नेताजी के साथ बहुत कुछ सीखा है और नेताजी सर्व समाज के नेता थे किसी भी कार्यकर्ता की या जनता की परेशानी के लिए वह निरंतर उपस्थित हो जाते थे उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता, वही पूर्व प्रत्याशी जितेंद्र दोहरे ने भी नेताजी के ना रहने पर अफसोस व्यक्त किया इस अवसर पर मुख्य रूप से महिला सभा जिला अध्यक्ष धनदेवी यादव, उपाध्यक्ष अवधेश भदोरिया ,श्याम बाबू यादव अनीश नेता ,रमेश शर्मा ,सर्वेश बाबू गौतम ,राजेंद्र अंबेडकर, ब्रह्मानंद गुप्ता ,राजा तिवारी ओके चौधरी, भानु विश्वकर्मा बबलू यादव हिमांशु पाल, जयवीर दोहरे ,शिवम देवराज व मीडिया प्रभारी अमित यादव सहित सैकड़ों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें