औरैया22दिसम्बर*सभी लोग वोटर हेल्पलाइन एप जरूर डाउनलोड करें – डीएम*
*वोटर हेल्पलाइन एप पर मिलेगी चुनाव संबंधित सभी जानकारियां – डीएम*
*औरैया 22 दिसम्बर , 2021* – _भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर हेल्पलाइन एप लॉन्च किया है। इस एप पर चुनाव संबंधी हर तरह की जानकारी उपलब्ध है। इस एप पर आप निर्वाचन और मतदाता से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे मतदाता पहचान पत्र का नंबर डाल कर अपने मतदान केंद्र का पता, चुनाव परिणाम, उम्मीदवारों से संबंधित जानकारी, भारत निर्वाचन आयोग की अन्य गतिविधियों को देखा जा सकता है। आप वोटर हेल्पलाइन एप की मदद से वोटर लिस्ट में अपना नाम भी चेक कर सकते हैं। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।_
_अपर जिलाधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, वोटर हेल्पलाइन एप को डिजाइन करने का मकसद देश के आम नागरिक को चुनाव प्रक्रिया व उससे जुड़ी हर स्तर की जानकारी उपलब्ध कराना है. वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप निर्वाचन आयोग के पोर्टल से लाइव डेटा अपडेट करती है। इसका मकसद वोटर्स को चुनावी प्रक्रिया के बारे में एजुकेट और मोटीवेट करना है। साथ ही उन्होंने बताया कि अगर आप अपने वोटर आईडी कार्ड पर नाम, पते या विधानसभा क्षेत्र में बदलाव करना चाहते हैं तो वोटर हेल्पलाइन एप पर आवेदन कर सकते हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक अपने मोबाइल में इस ऐप को अवश्य डाउनलोड करें।_
???????????
*जिला सूचना कार्यालय, औरैया*
???????????
More Stories
पंजाब25जनवरी25*आओ सब मिलकर अबोहर को बनायें सुंदर: संदीप जाखड़
पंजाब25जनवरी25*दिव्य ज्योति जागृति संस्था ने किया चाय का प्रबंध
पंजाब25जनवरी25*सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें शहरवासी : संजय जाखड़