August 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया22जुलाई2023* दिबियापुरअखिल भारतीय कार्यकरिणी सदस्य श्री हरपाल सिंह जी अपने प्रवास के चतुर्थ दिन औरैया जिले की बैठक में सम्मिलित हुए।

औरैया22जुलाई2023* दिबियापुरअखिल भारतीय कार्यकरिणी सदस्य श्री हरपाल सिंह जी अपने प्रवास के चतुर्थ दिन औरैया जिले की बैठक में सम्मिलित हुए।

ब्रेकिंग न्यूज़

औरैया22जुलाई2023* दिबियापुरअखिल भारतीय कार्यकरिणी सदस्य श्री हरपाल सिंह जी अपने प्रवास के चतुर्थ दिन औरैया जिले की बैठक में सम्मिलित हुए।
उन्होंने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय किसान संघ की बुनियाद ग्राम इकाई है जब ग्राम इकाई मजबूत होगी तभी संगठन मजबूत होगा।
उन्होंने जेनेटिक मोडिफाइड सरसों के बीज का विरोध जताते हुए कहा कि ये बीज कैंसर कारक है इससे मानव जाति को खतरा है।जिले के पदाधिकारियों को कृषि अधिकारियों से मिलकर राज्य व केंद्र सरकारों से आई हुई सरकारी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने को कहा ।
उन्होंने कहा जब हम रिफाइंड तेल को अपने सर में लगा नही सकते मालिश कर नही सकते तो खा कैसे सकते हैं ।
रिफाइंड हमारे शरीर को नुकसान पहुंचा रहा है।हमें सरसों के तेल का उपयोग करना चाहिए।
और साथ ही आगामी सदस्यता अभियान में कार्यकर्ताओं के दायित्व तय किए। बैठक के उपरांत श्री हरपाल सिंह जी ने वृक्षारोपण भी किया ।
बैठक में जिलाध्यक्ष श्री शिवकांत दुबे,जिला मंत्री श्री प्रवीण पालीवाल, प्रांत संगठन मंत्री श्री कमलेश कुमार,प्रांत प्रचार प्रमुख अक्षय प्रताप सिंह व जिले के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।रिपोर्टरसत्य प्रकाश बाजपेई

Taza Khabar