औरैया22अप्रैल2023*औरैया फफूंद नानपुर व आसपास के इलाकों में धूमधाम से मनाई गई ईद।
नमाजियों ने मस्जिदों व ईदगाह में मांगी मगफिरत व अमन-चैन की दुआ
फफूंद नानपुर से जमील अहमद की
रिपोर्ट यूपीआजतक
देश भर में आज ईद-उल- फितर का त्योहार मनाया जा रहा है. सुबह से ही मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ पहुंचने लगी है. लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. 21 अप्रैल की शाम को भारत में ईद का चांद देखा गया था. इसके साथ ही रमजान का महीना पूरा हो गया. इस्लामिक कैलेंडर में रमजान के बाद शव्वाल का महीना आता है. इसी महीने के पहले दिन ईद का त्योहार मनाया जाता है.
फफूंद व आसपास के इलाकों में ईद- उल-फितर का त्यौहार उमंग व उल्लास से मनाया गया। कोरोना संकट के बाद पहली बार मस्जिदों व ईदगाहों में नमाजियों की काफी भीड़ दिखाई दी और हजारों लोगों ने ईद की नमाज अता कर मुल्क में अमन-चैन व सलामती की दुआ मांगी। रमजान का मुकद्दस महीना खत्म होने के बाद ईद की खुशी लोगों के चेहरों पर साफ दिखाई दे रही थी। ईद के मौके पर ईदी लेने के लिए बच्चों में खासा उत्साह रहा। वहीं नमाज से पहले लोगों ने गरीबों को जकात व फितरा दिया, जिससे वह भी खुशी से ईद मना सकें।
फफूंद शरीफ ईदगाह में 7:00 बजे नमाज अदा की गई आस्ताना में 8:00 बजे नमाज अदा की गई
नानपुर गांव में 8:45 पर ईद की नमाज अदा की गई नानपुर मदीना मस्जिद के तमाम जिम्मेदार साथी मस्जिद इमाम अकील राजा , लेखपाल जफरुद्दीन, हनीफ मंसूरी मैनुद्दीन खान, आमिर खान, आजम खान ,जावेद खान अशफाक खान रज्जाक खान, सद्दाम हुसैन तालिब हुसैन तैयब हुसैन समीर हुसैन साकिर इलियास शालू सोनू अमन मो कैफ, जाहिद मंसूरी बहुत से तमाम बच्चे बड़े बुजुर्ग मौजूद रहे सबके चेहरे पर साफ खुशी दिख रही थी ईद उल फितर की एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी अमन और भाईचारे के लिए दुआ की
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया