July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया22अगस्त24*सुप्रीम कोर्ट SC/ST/OBC आरक्षण क्रीमी लेयर के खिलाफ विभिन्न दलों का जन आंदोलन

औरैया22अगस्त24*सुप्रीम कोर्ट SC/ST/OBC आरक्षण क्रीमी लेयर के खिलाफ विभिन्न दलों का जन आंदोलन

औरैया22अगस्त24*सुप्रीम कोर्ट SC/ST/OBC आरक्षण क्रीमी लेयर के खिलाफ विभिन्न दलों का जन आंदोलन

सुप्रीम कोर्ट SC/ST/OBC आरक्षण क्रीमी लेयर के खिलाफ जन जन आंदोलन औरैया जनपद से विभिन्न दलों द्वारा आज भारत बंद आंदोलन का ऐलान किया गया था जिसको देखते हुए जिला प्रशासन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम व सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए पुलिस फोर्स ने चौक बंदी कर रखी थी जिससे कोई दंगा फसाद ना हो सके सुप्रीम कोर्ट ने क्रिमिनल लेयर को लेकर आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी बसपा और साफा अन्य संगठनों की कार्यकर्ता नेताओं ने भारत बंद को लेकर जिला मुख्यालय काकोर तिरंगा मैदान में बड़ी संख्या पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया पूरे जनपद में हजारों की संख्या में कार्य करता नेताओं ने हाथों में झंडा शक्ति लेकर तिरंगा मैदान में किया प्रदर्शन आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के कार्यकर्ता महिलाओं संविधान के साथ बाबा साहब का पोस्टर लेकर नारेबाजी करते नजर आए सबसे पहले भारी संख्या में आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के कार्यकर्ता हजारों की संख्या में पहुंचे तिरंगा मैदान बारी-बारी से बीएसपी सपा डालो के कार्यकर्ता नेता संगठनों के कार्यकर्ता तिरंगा मैदान पहुंचकर प्रदर्शन कर मन महिमा राष्ट्र पति प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सोफा DM SDM औरैया को ज्ञापन देने के बाद शांतिपूर्वक प्रदर्शन कारी वापस लौट गए

संवाददाता जूली इंडियन की रिपोर्ट यूपीआजतक

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.