औरैया22अक्टूबर*सेंट फ्रांसिस स्कूल में मनाया गया दीपोत्सव*
औरैया सेंट फ्रांसिस एकेडमी में दिनांक 22 अक्टूबर 2022 को दीपावली का पावन पर्व बहुत ही धूमधाम तरीके से विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में फादर जेम्स (विकार जनरल चंगनाचेरी) प्रधानाचार्य फादर एंटनी चाको, सिस्टर अनीता मैरी ने सभी का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया। जिसमें विद्यालय परिवार के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पूरी रामायण को एक स्क्रिप्ट के रूप में दिखाया गया बच्चों द्वारा इस प्रस्तुति को देखकर अभिभावक, विद्यालय परिवार के बच्चे अत्यंत प्रसन्न हुए, उसके बाद पूरे विद्यालय में दीप उत्सव धूमधाम से मनाया गया अंत में विद्यालय परिवार द्वारा दीपावली का शुभ संदेश दिया गया जिसमें समस्त अध्यापक प्रधानाचार्य पी०आर०ओ० गौरव कुमार पोरवाल शिक्षक मनु जॉर्ज, जिबी अलोयसियस, दिवाकर सिंह चौहान, थॉमस जॉर्ज, निधि चतुर्वेदी, राजीव सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।

More Stories
अलीगढ24जनवरी26 *गजब:सोशल मीडिया पर इश्क में पड़ी 993 लड़कियों ने छोड़ा घर,शहरों से ज्यादा गांवों से भागीं
नई दिल्ली २४ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
जालौन२४जनवरी26 * ग्रेजुएशन की छात्रा के किडनैपिंग के आरोपों को लेकर जमकर प्रोटेस्ट हुआ है